TNF News
स्वर्गीय मोहन सिंह जी के स्मृति मे रक्तदान शिविर पर उपस्थित हुए जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू

Jamshedpur : कहते हैं रूप, सौंदर्य, पैसा, ताकत और वैभव सब समय पर मिट जाता है पर अच्छे विचार और अच्छा व्यक्तित्व मरणोपरांत भी लोगों के हृदय में जीवित रह जाता है जैसे की एस.सी.सी.एन न्यूज़ के संस्थापक स्वर्गीय मोहन सिंह जी आज भी वोह सभी के हृदय में जीवित है और सभी लोग उन्हें श्रद्धा भाव से याद करते हैं।आज 2 अप्रैल 2025 जमशेदपुर प्रेस क्लब के पुतुल दा के अगुवाई में एस.सी.सी.इन न्यूज़ के संस्थापक स्वर्गीय मोहन सिंह जी के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन साकची बारी मैदान क्लब हाउस में किया गया जिसमें जमशेदपुर के गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए एवं स्वर्गीय मोहन सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिये।इसी क्रम मे जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू,भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी,पत्रकार सह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी अन्नी अमृता,समाजसेवी मस्तान सिंह संतोष सिंह श्रीमती पूर्वी घोष,प्रेस क्लबके श्रीनिवास राव,सोनारी थाना शांति समिति सदस्य राहुल भट्टाचार्जी और काफी लोग मौजूद हुये और सभी ने स्वर्गीय मोहन सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए एवं उपस्थित हुए सभी रक्तदाताओं बधाइयां दिये।