Connect with us

राजनितिक

लोकसभा चुनाव 2024 के निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने जारी किया अपना मेनोफेस्टो कही मुख्य बातें।

Published

on

लोकसभा चुनाव 2024 के निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने जारी किया अपना मेनोफेस्टो कही मुख्य बातें।

जमशेदपुर: आज दिनांक 23 मई 2024 को दिन के 11:30 बजे लोकसभा चुनाव 2024 के निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने बिष्टुपुर स्थित तुसली भवन, चित्रगुप्त कक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया,  जिसमें उन्होंने कहा की वे जमशेदपुर क्षेत्र का विकास किस तरह से करेंगे और आने वाले दिनों में समाज की भूमिका किस प्रकार बनाएंगे। आइये जानते हैं उन्होंने अपने मेनोफेस्टो में क्या कुछ कहा है –

दोस्तों, मेरा नाम सौरभ विष्णु है और मैं जमशेदपुर का बेटा हूँ। आज आपका “अधिकार” का वादा आपको सौंप रहा हूँ। मेरी पढ़ाई साकची राजेंद्र विद्यालय से हुई। फिर मैंने NIT जमशेदपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग किया। उसके बाद मैं व्यू यॉर्क अमेरिका पढ़ने के किए वर्ष 2003 में चला गया। वहीं के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी हो मैंने MBA की पढ़ाई फाइनेंस और रिस्क मैनेजमेंट में की। उसके बाद ब्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और मॉर्गन स्टेनली जैसी कंपनियों में काम किया। फिर मैंने अमेरिका में अपना व्यापार शुरू किया और उसको बखूबी चलाया। 2021 में अपने पिता के गुजरने के बाद मैं जमशेदपुर वापिस आ गया और यहाँ पे समाज सेवा करने लगा। जमशेदपुर में अच्छे नेता का अभाव देख कर और झष्ठ नेताओं द्वारा इस शहर में पक्षपात महसूस कर मैंने 2024 में जमशेदपुर लोकसभा में निर्दलीय प्रत्याष्ठी के तहत चुनाव लड़ने के ठानी है ताकि जमशेदपुर में लोगों को उनका हक दिला सकूँ।
टाटा लीज एग्रीमेंट के अनुसार टाटा स्टील को तमाम जमशेदपुर वासियों को नागरिक सुविधा देने का वादा किया गया था जो अबतक पुरा नही हुआ ।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : टाटा स्टील ला रहा है वरिष्ठ नागरिकों के लिए खेलों का महाकुंभ, 23 मई से होगा शुभारंभ

अगर आपका आशीर्वाद मिला तो मेरा वादा है :

1. पानी और बिजली- पूरे जमशेदपुर की 6 विधान सभा याबी पूर्वी जमशेदपुर, पश्चिमी जमशेदपुर, जुगसलाई, बहरागोड़ा (और चाकुलिया), घाटशिला (और मुसाबनी), पोटका (और डुमरिया) में नागरिक सुविधा जैसे पीने का स्वक्छ पानी का 2 वक्त की सप्लाई और बिजली सस्ते रेट में टाटा स्टील से मुहैया करवाऊँगा। टाटा स्टील को पानी का 8000 करोड़ पब्लिक का पैसा देना था और बड़ा बकाया देना बाकी है और हम लोगों को यह कंपनी पानी भी नहीं देती। इस दोहरे पक्षपात का अंत करूँगा।

2. स्वास्थ्य – जमशेदपुर में एम्स, वेदांता, मैक्स, पारस ग्रुप जैसे अन्य हॉस्पिटल का रास्ता खोलूँगा जिससे सस्ते दाम में इलाज हो सके और हम्लोगों को इलाज कराने दूसरे शहर ना जाना पड़े। इसके अलावा एमजीएम मेडिकल हॉस्पिटल को AIIMS की तर्ज पे ले के आऊँगा और टीएमएच हॉस्पिटल में एम्प्लोयी और गैर एम्प्लोयी के बीच का भेदभाव खत्म करूँगा। सारे बड़े अस्पतालों (TMH में भी) में आयुष्मान कार्ड के मरीज़ों को लिया जाये इसका प्रस्ताव पारित करवाऊँगा। अपने MP फण्ड से आयुष्मान कार्ड की सारी टेस्टिंग ग़रीबों के लिये मुफ्त में मुहैया करवाऊँगा। प्रत्येक विधान सभा में एक बड़ा आधुनिक हॉस्पिटल।

3. नौकरियों- सांसद बनने के बाद कम से कम 5000 नई नौकरियों प्रति वर्ष जमशेदपुर के लिए ले के आऊँगा टाटा में 15000+ से भी ज्यादा नियुक्ति पत्र एम्प्लोयी सन (निबंधित) के लिए दिये गये है जिनको नौकरी नहीं मिली है उनका मुद्दा कंपनी से नौकरी दिलाने के लिए टाटा कंपनी से लड़ेंगा। इसके अलावा जमशेदपुर ग्रामीण एरिया के तमाम ठेकेदार मज़दूरों के डेली दर को न्यूनतम 500 रूपए तक बढ़ाने की माँग लागू करवाऊँगा। बंद पड़ी घाटशिला में हिंदुस्तान कॉपर माइनस को वापिस खुलवाऊँगा।

4. शिक्षा- टाटा स्टील ने 10000 करोड़ से अधिक रूपये विदेशी स्कूलों को दान पे दे दिया है और जमशेदपुर की अपनी सभी स्कूलों को बंद कर दिया है जिसके चलते प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और फीस असमान छू रही है। इन सारी बंद पड़ी स्कूलों को टाटा से वापिस खुलवाऊँगा वो भी इंगलिश मीडियम में ताकि सबको सामान्य दर पे उच्चतम शिक्षा मिले। शिक्षा सबको मिलेगा चाहे वह किसी भी गामीण क्षेत्र याह शहरी इलाका हो। प्रत्येक विधान सभा में गाँव गाँव में सभी जगह बड़े स्कूल और कॉलेज । बंगाली, संथाल, हो, कुड़माली और अन्य भाषाओं को स्कूल में पढ़ाया जाए उसका कानून पारित करवाऊँगा ।

5. एयरपोर्ट- जमशेदपुर में एयरपोर्ट पास करवाके उसका निर्माण 5 साल के अपने कार्यकाल में करवाऊँगा। जनता पे जो दोहरी नीति का वार है उससे निजात मिलेगा और आने जाने की सुविधा बढ़ेगी।

6. प्रदूषण – जमशेदपुर में प्रदूषण का स्तर दिल्ली के स्तर पे गिर गया है। प्रदूषण नियंत्रित करने के लिये टाटा कंपनी और अन्य कंपनियों पे दबाव बनाऊँगा। प्रदूषण से तरह तरह की बीमारियों होती है। उसको नियंत्रित करूँगा। जल प्रदूषण और नदियों का सफाई भी होगी।

7. मेट्रो सिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर- जमशेदपुर को संविधान के 74 वां संशोधन के अनुसार मेट्रो सिटी के लिए क्वालीफाई करवाऊँगा जिससे हमारे शहर (पूरे पूर्वी सिंहभूम) को 12000 करोड़ रूपये अतिरिक्त पैसे ज़मीन राजस्व के द्वारा प्रति वर्ष आयेंगे। इससे हमारा और उत्थान होगा।

8. मेट्रो ट्रेन- सांसद नियुक्त होने पे जमशेदपुर शहर के उतथान के किए एक व्यक्तिगत पालिसी बनाके दिल्ली शहर के तर्ज़ पे मेट्रो ट्रेन की लिए 10000 करोड़ रूपये ले के आऊँगा। यह मेट्रो ट्रेन बहरागोड़ा, चाकुलिया, घाटशिला से लेके शहर के अंदर अंदर होके पोटका जादूगोरा, डुमरिया तक सब जगह जाएगी। इससे हमारा व्यापार बढ़ेगा, आने जाने की सस्ती सुविधा बढ़ेगी और हमारा उत्तथान होगा।

9. मालिकाना हक- मालिकाना हक का मुद्दे पे जमशेदपुर के पूर्व नेताओं ने कई बार आपको झूठ बोला है। टाटा स्टील इंडस्ट्रियल टाउन का गठन कर के खुद मालिकाना हक लेने का षड्यंत्र रच रही है। ज़मीन का मालिकाना हक लोगों का है। मेरे स्टडी के अनुसार मालिकाना हक का रास्ता गवर्नमेंट ग्रैंड्स एक्ट के अंतर गत से खुलता है झूठे लीज एग्रीमेंट की तरफ से नहीं। इसके लिए 4 फरवरी 2024 को मैंने हाई कोर्ट में टाटा कंपनी के झूठे लीज एग्रीमेंट के खलिाफ एक याचिका दायर की है जो स्वीकार हो गई है। इस याचिका में कई बस्तियों से और शहर से अलग अलग लोग भी मेरे साथ शामिल है। समय के साथ शहर के बस्तियों से अन्य हज़ारों लोगों को इस याचिका से जोड़ दूँगा ताकि लोग खुद अपनी लड़ाई लड़ सके और फिर कोई भी कंपनी याह भष्ठ नेता उजको बरगला ना सके।

जमशेदपुर की 116 बस्तियों के अलावा 10033 सब लीज घरों को भी मालिकाना हक दिलाऊँगा ताकि कंपनी अमीर और गरीब का भेदभाव डाल के फूट ना डाल सके। सबलीज़ धारी कौन है- वे वो व्यक्ति है जो सोनारी, कदमा, बागान समिति, गोलमुरी, टेल्को तक टाटा के द्वारा दिये हुए सब्लीज़ कि ज़मीन ने बसे हुए है और टाटा बरसों से उनके घर, दुकान और अन्य सेटलमेंट पे उनसे पैसे वसूल कर उस पैसे से अयजा विकास कर रही है। इस मालिकाना हक के दौड़ में सबसे पहला हक उन रैयतों का होगा जिनकी ज़मीज पे टाटा कंपनी और जमशेदपुर शहर बसा है। उनके बाद बस्तिया और सबलीज़ धारी आयेंगे। कंपनी को जमशेदपुर की सारी ज़मीन अनुदान में मिली थी फिर 1984 में उसने झूठा लीज एग्रीमेंट बना लिया।

10. जिन लोगों के पास घर नहीं है उन्हें आवास योजना से जोड़कर उनके लिये घर मुहैया करवाऊँगा।

मैंने अभी तक क्या किया

-2015 में जादूगोड़ा ग्रामीण छेत्र में यूसीआईएल के विस्थापितों और प्रदूषण के खलिफ बिगुल फूंका

-6 साल आंदोलन किया, 100 से भी जायदा विस्थापित समूहों के साथ ग्रामीण और नक्सल छेत्र में काम किया

– यूरेनियम पे काम करते ही एंटी नेशनल बोला जाता था। उस बकवास कहानी और लेबल को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया। आज आप भी यूसीआईएल के प्रदूषण और अन्य समस्याओं के खलिफ बोल सकते हैं।

-2021 में अपनी बनाई हुई “Tailing Pond” के द्वारा ऑस्कर अवार्ड में नॉमिनेट होके झारखंड और जादूगोड़ा को विश्व पटल पे रख दिया

-2022 में ग्रामीणों और यूसीआईएल के कर्मचारियों के साथ मिलके यूसीआईएल का गेट घंटों जाम रखा और उनकी माँगे रखी। गाँववालों ने मुझे सपोर्ट किया ।

-2023 में पहली बार 40 साल के इतिहास में जादूगोड़ा के किसी विस्थापित गाँव को (गाँव का नाम है “चाटीकोचा”) 14 एकर जमीन मिली यूसीआईएल के द्वारा – अभी भी यूसीआईएल के गलत नीतियों के खलिफ जादूगोड़ा में मेरा काम जारी है और भविष्य में जब तक सारे लोगों से कंपनी का वादा पूरा नहीं हो जाता रहेगा।

आशा है आप भी स्वय थोड़ी जानकारी लेंगे और मेरी मदद करेंगे।

ये वक्तव्य हैं लोकसभा चुनाव 2024 के निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु का जो जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं । अब देखना यह है की 25 मई को जनता उनके कितने करीब जाती है।

वीडियो देखें : 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *