Connect with us

झारखंड

सुंदर नगर कमांडेंट से शिष्टाचार मुलाकात

Published

on

सुंदर नगर कमांडेंट से शिष्टाचार मुलाकात

जमशेदपुर: आज पुर्व सी आर पी एफ के जवानों ने आर ए एफ 106 बटालियन के नवनियुक्त कमांडेंट राजीव कुमार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मुलाकात के दौरान बटालियन के 2iC और एडजुडेंट दोनों लोग भी मौजूद थे। आपसी हाल चाल एवं संगठन की चर्चा के साथ चाय पानी भी हुआ।

साथ ही हम लोगो के ग्रुप के कार्य प्रणाली के विषय में उनको विस्तार से जानकारी दिया गया। जिससे वे काफी प्रभावित हुए साथ ही भविष्य में भी किसी सदस्य को किसी भी प्रकार कि आवश्यकता पड़ने पर मदद का आश्वासन दिए। आज के मुलाकात में बरुण कुमार सिंह मनोज सिंह अशोक शर्मा विनोद कुमार ओझा ए रमेश शामिल थे।

यह भी पढ़ें : “महेबूब शेख बने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन परतूर के तहसील अध्यक्ष”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *