TNF News
सिख समाज के लोगों ने विधायक सुखराम उरांव से की मुलाकात, पुनः विधायक बनने पर दिया बधाई

चक्रधरपुर (जय कुमार) : सिख समाज के सदस्य रविवार को बनमालीपुर स्थित विधायक आवास पहुंच कर विधायक सुखराम उरांव से मुलाकात किया। इस मौके पर सिख समाज के प्रबुद्ध लोगों ने चक्रधरपुर विधानसभा से दोबारा विधायक बनने पर शॉल और बुके देकर सम्मान किया और बधाई दिया।