उत्तर प्रदेश
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

सरिया/गिरीडीह: गुरुवार, 6 फरवरी की शाम लगभग 6 बजे सरिया अनुमंडल कार्यालय से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित खुशी फ्यूल पेट्रोल पंप के सामने, रांची-दुमका मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रतिदिन चलने वाली विजय बस ने बाइक सवार एक दंपति को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में लगभग आठ फीट ऊंचा उछल गए। हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बड़ी ही चतुराई से मृतकों के शव को वहां से हटा दिया। वहीं, बस चालक ने खाली रास्ते का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफलता पा ली। संयोग से रेलवे फाटक भी खुला मिला, जिससे वह फरार हो सका।
Read More : मानगो नगर निगम का पैसा हो रहा है बर्बाद, नगर निगम के अफसरों की मिलीभगत
हालांकि, प्रशासन और ग्रामीणों के प्रयासों से बस को घटना स्थल से मात्र 3-4 किलोमीटर आगे, DAV पब्लिक स्कूल के सामने पकड़ लिया गया। बस में सवार यात्रियों को अन्य वाहन की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक भेजा गया।
कुछ घंटों बाद जब मृतकों के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे, तो मृतकों की पहचान मुमताज अंसारी और उनकी पत्नी मोकीजन खातून के रूप में हुई। वे दोनों सरिया अनुमंडल क्षेत्र के बगोदर अंचल के बगोदरडीह गांव के निवासी थे।
इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है।