Connect with us

Election

श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी के नेतृत्व में मतदान जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

Published

on

प्रांतिक

जमशेदपुर :  शाम को 5.30 बजे “मिशन भारत संगठन” के राष्ट्रीय प्रमुख श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी के नेतृत्व में एवं झारखंड टीम के द्वारा “मतदान जागरूकता अभियान” दो जगह चलाया गया जमशेदपुर सोनारी टूलू भट्टा काली मंदिर के पास में एवं बगल के बस्ती बासियो के बीच में।

यह भी पढ़े :अभय सिंह ने बिष्टुपुर और सोनारी में जनसम्पर्क अभियान किया

प्रांतिक

राष्ट्रीय प्रमुख प्रांतिक कुमार दास जी बोले हमारा संगठन के एक ही मकसद है देश सेवा और समाज सेवा। सभी बस्ती बासियो से गुजारिश किए है की सामने 25 मई को अपना जमशेदपुर में मतदान होनेवाले है, इस दिन सबको अपना, सभी रिस्तेदारो और जान पहचान वालो को मतदान बूथ में लेकर जाए और अपना कीमती भोट दे, सभी से अपील किए है “एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाए”।

यह भी पढ़े :मानगो नगर निगम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम में हमारा पदाधिकारी मि. भागीरथ, तापस बिस्वास, अप्पा राव, जगदीश्वर राव,राजेश साहू, चरण साहू, गगन कर्मकार और बस्तीबासियो मिलकर सफल बनाने में मदद किए, सभी को तहदिल से शुक्रिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *