Connect with us

TNF News

शुक्रवार को व्यस्त रहे सरयू राय, बिष्टुपुर आवास पर कई लोगों से मिले

Published

on

THE NEWS FRAME

जापानी दूतावास की प्रथम सचिव संग झारखंड की राजनीति, चुनाव और सरकार गठन पर की विशद चर्चा

भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया, सोनारी गुरुद्वारे में शीश नवाया

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी श्री सरयू राय शुक्रवार को व्यस्त रहे. कई लोग उनसे मिलने बिष्टुपुर स्थित कार्य़ालय/निवास पर आए और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की.

THE NEWS FRAME

श्री सरयू राय ने सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें प्रणाम किया और उनके योगदान को स्मरण किया. उन्होंने सोनारी के पंचवटी नगर में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह सोनारी स्थित गुरुद्वारा गये, जहां गुरु नानक देव जी महाराज की 555वीं जयंती (प्रकाश पर्व) कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने गुरु नानक देव जी महाराज के गुरुद्वारे में शीश नवाया और लोगों को उनके जीवन से शिक्षा लेने की सीख दी.

यह भी पढ़ें : आदिवासी संघ का 77वां स्थापना दिवस और झारखंड राज्य का 24वां स्थापना दिवस मनाया गया।

इसके उपरांत श्री राय श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर, केबुल टाउन गये. वहां उन्होंने ईश्वर को प्रणाम किया और अन्य व्यवस्थाएं भी देखीं.

THE NEWS FRAME

दोपहर में श्री राय को सूचना मिली कि ईचागढ़ से विधायक रहे और संप्रति निर्दलीय चुनाव लड़ रहे श्री अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह की माताजी का निधन हो गया है. श्री राय अरविंद सिंह के आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया.

श्री राय से मिलने आज जापानी दूतावास में कार्यरत प्रथम सचिव त्सुबाकीमोतो और जापानी दूतावास में ही कार्यरत राजनीतिक प्रभाग की वरीय सहयोगी कृष्णा मनीष चौधरी ने मुलाकात की.

THE NEWS FRAME

जापानी दूतावास के इन दोनों कर्मचारियों संग श्री राय ने वर्तमान विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. इन तीनों के बीच झारखंड की राजनीतिक दशा और दिशा पर भी चर्चा हुई. इन लोगों ने 23 नवंबर के बाद गठित होने वाली सरकार के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. इन तमाम मौकों पर श्री राय के साथ पप्पू सूर्यवंशी, निखार, तन्मय आदि मौजूद रहे.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *