Connect with us

झारखंड

विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव 2024 के तैयारी के लिए सभी आवश्यक निर्देश

Published

on

THE NEWS FRAME

चाईबासा: आज दिनांक 10.08.2024 को श्री आशुतोष शेखर, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा की अध्यक्षता में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) / सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस निरीक्षक / थाना प्रभारी / शाखा प्रभारी के साथ मासिक अपराध गो ष्टी का आयोजन किया गया जिसमें निम्नांकित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा की गई एवं सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए:-

> सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही वाहन दुर्घटना, वाहन चोरी एवं अपराध को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को समय-समय पर स्थान बदल बदल कर वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया ।

> विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव 2024 के तैयारी के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिया गया।

> नक्सलियों के गतिविधि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

> 15 अगस्त के मद्देनजर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने हेतु सुरक्षा संबंधित निर्देश दिया गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो पाये।

> लंबित कांड को पुरा करने का निर्देश दिया गया।

> वारंट कुर्की से संबंधित निर्देश दिया गया।

➤ SIPU आदि के बारे में निर्देश दिया गया।

> अवैध रूप से शराब, गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले एवं तस्करी करने वाले के अड्डों पर एवं किन लोगों के द्वारा किया जाता है का चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।

> सभी दागियों और आपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसीडिंग की कार्रवाई चलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

> जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखकर निगरानी रखे

> महत्वपूर्ण कांडों में त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कांडों का स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया गया।

> 2/3/5 वर्ष से अधिक पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया।

➤ CPMS Application के बारे में निर्देश दिया गया।

> महिलाओं के प्रति होनेवाले अपराध के प्रति संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

> सभी थानों के आंकड़ों को सीसीटीएनएस में ससमय प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया ।

> सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से गाँव मे जाकर पुलिस पब्लिक बैठक करना एवं गांव

वाले के साथ मित्रवत व्यवहार रखने का निर्देश दिया गया ।

➤ सभी थानों को अधिकाधिक कांड के निष्पादन के लिए लक्ष्य दिया गया ।

> सभी थाना प्रभारियों को डायन बिसाही नशा इत्यादि कारणों से संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता हेतु समय-समय पर पुलिस पब्लिक मीटिंग करने का आदेश दिया गया ।

> सभी पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने थाना/प्रति ष्ठानों का ससमय निरीक्षन करने का ससमय निर्देश दिया गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *