New Delhi : रविवार 25 सितम्बर 2022
भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वसुधैव कुटुंबकम के रूप में दुनियां को देखते हैं। विश्व के कोने-कोने में होने वाली सामाजिक और धार्मिक-रीति रिवाजों एवं उत्सवों को वे गंभीरता से देखते हैं। उसकी गरिमा समझते हैं। देश ही नहीं विदेशी त्योहारों पर भी वे अपने सुविचारों से दुनियां में एक ही संदेश देना चाहते हैं, और वह है – वसुधैव कुटुंबकम।
बता दें की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रोश हशनाह के अवसर पर इजराइल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड, इजराइल के मैत्रीपूर्ण लोगों और दुनिया भर के यहूदी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा-
“मेरे दोस्त @yairlapid, इजराइल के मैत्रीपूर्ण लोगों और दुनिया भर में यहूदी समुदाय के लोगों को रोश हशनाह की हार्दिक बधाई। नया साल सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लाए। शाना तोवा!”
वहीँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बथुकम्मा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर तेलंगाना की नारी शक्ति को बधाई दी है।
ट्वीटर पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा – “बथुकम्मा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से तेलंगाना की नारी शक्ति को बधाई। मेरी कामना है कि यह त्योहार प्रकृति के साथ हमारे जुड़ाव को प्रगाढ़बनाए और फूलों में हमारी रुचि को गहरा करे।”
वहीँ प्रधानमंत्री ने महालया के अवसर पर पुरे देशवासियों को बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा – “महालया पर, हम माँ दुर्गा से प्रार्थना करते हैं और अपने लोगों के लिए उनके दिव्य आशीर्वाद की कामना करते हैं। सभी खुश और स्वस्थ रहें। चारों ओर समृद्धि और भाईचारा हो। शुभो महालया!”
इतना ही नहीं सामाजिक जीवन के कर्तव्यों को वे भली-भांति जानते हैं इसलिए उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी हैं।
उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा –
“मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका अंत्योदय और गरीबों की सेवा करने पर जोर, हमें निरंतर प्रेरणा देता है। उन्हें एक असाधारण विचारक और बुद्धिजीवी के रूप में भी याद किया जाता है।”
उनकी विचारधारा पर हम अभी देश वासियों को गर्व करना चाहिए।