Jamshedapur : सोमवार 26 सितंबर, 2022
जमशेदपुर विजया गार्डन निवासी मास्टर चीफ पेटी ऑफीसर गोपाल शरण प्रसाद, विशाखापट्टनम स्थित भारतीय नौसेना पोत राणा में कार्यरत है, अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।
मास्टर चीफ पेटी अफसर गोपाल शरण जी की उम्र 50 वर्ष थी। उनके अन्य तीन भाई उनके आवास विजया गार्डन आ चुके हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर पूनम प्रसाद सेना के स्कूल में शिक्षिका है। बेटी प्रिया मुस्कान उम्र 24 वर्ष, बेटा हार्दिक मगन उम्र 15 वर्ष कक्षा दसवीं में पढ़ता है। वीर सैनिक गोपाल शरण प्रसाद का पार्थिव शरीर विशाखापट्टनम से एंबुलेंस द्वारा जमशेदपुर आज दोपहर 1:00 बजे के आसपास पहुंचेगा। पैतृक रीति-रिवाज के बाद सेना के द्वारा उनकी शोभा यात्रा विजया गार्डन से स्वर्णरेखा घाट भुईयाडीह प्रस्थान करेगा जहां उन्हें सलामी दी जाएगी और अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद को इस घटना की जानकारी मिलते ही आज सुबह वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला सचिव दिनेश सिंह, जे डब्ल्यू ओ रमेश शर्मा, पेटीऑफिसर हरेंदु शर्मा, नायक भोला सिंह, पेटिऑफिसर अविनाश, पेटीऑफिसर अनुज कुमार सिंह ने उनके आवास जाकर परिवार से मिले एवं सारी जानकारी लेकर आगे के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं।