Connect with us

झारखंड

राज्य के युवाओं को स्किल्ड करने पर सरकार का विशेष जोर। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित आईटीआई कौशल कॉलेज / नर्सिंग एवं कल्याण गुरुकुल के 500 विद्यार्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र।

Published

on

THE NEWS FRAME

रांची  |  झारखंड 

मुख्य बिंदु :

◆ मुख्यमंत्री ने आईटीआई कौशल कॉलेज की छात्राओं द्वारा संचालित सेवा कैफे का भी किया उद्घाटन    

◆ मुख्यमंत्री ने कहा – रांची में लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से कौशल विकास कॉलेज खोला जाएगा

◆ मुख्यमंत्री ने  कहा -एक बेहतर टीम से बेहतर राज्य बनाने का पूरा कर रहे संकल्प  

● युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में लगातार बढ़ रहे कदम 

● जब युवा आगे बढ़ेंगे तो राज्य भी आगे बढ़ेगा 

● सभी के सहयोग से सशक्त और विकसित झारखंड बनाएंगे 

THE NEWS FRAME

आज तकनीक का जमाना है। कल- कारखानों से लेकर आम जनजीवन में मशीनें जगह लेती जा रही है। ऐसे में आपका स्किल्ड होना हर हाल में जरूरी है । ऐसे में राज्य के युवाओं को स्किल्ड करने पर सरकार का विशेष जोर है। इसी कड़ी में राजधानी रांची में लगभग 300 करोड रुपए की लागत से कौशल विकास कॉलेज खोला जाएगा। यहां अलग-अलग युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित आईटीआई कौशल विकास कॉलेज/ नर्सिंग एवं कल्याण गुरुकुल के लगभग 500 विद्यार्थियों को विभिन्न संस्थाओं/ संस्थानों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए ये बातें कही।

 आर्थिक गतिविधियों को दे रहे हैं बढ़ावा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की गिनती देश के पिछड़े राज्यों में होती है।  ऐसे में गरीबी और पिछड़ेपन से राज्य को कैसे निकालें, इस दिशा में तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां की 80 प्रतिशत आबादी  गांवों में रहती है। इन्हें जीविका के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । इसी बात को रख ध्यान में रखकर सरकार राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है, ताकि ग्रामीण युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आय बढ़ा सकें।

THE NEWS FRAME

 आप चलेंगे तो  राज्य की अर्थव्यवस्था का पहिया घूमेगा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर आमदनी और बेहतर भविष्य के लिए युवाओं का  पलायन होता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि  जब युवा आगे बढ़ेंगे । अपने कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित करेंगे तो निश्चित तौर पर राज्य की अर्थव्यवस्था का पहिया भी घूमेगा। सभी के सहयोग से सशक्त और विकसित झारखंड बनाएंगे।

 सरकार ने जो योजनाएं बनाई, उसके मिल रहे हैं बेहतर परिणाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती विशेषकर आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा और बुजुर्गों के लिए सरकार ने जो योजनाएं बनाई है, उसके बेहतर और सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं । इसमें जिन सहयोगियों को सरकार के साथ जोड़ा, उन्होंने भी पूरा सहयोग किया है। एक बेहतर टीम से बेहतर राज्य बनाने का संकल्प पूरा कर रहे हैं।

THE NEWS FRAME

 मेडिकल सर्किट करेंगे तैयार, कई कड़ियाँ जुड़ेंगी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि  राज्य में हेल्थ  इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में पंचायत स्तर पर शिक्षित ग्रामीण युवाओं को दवा दुकान संचालित करने का लाइसेंस दिया जा रहा है।  इस व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए हम मेडिकल सर्किट बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं । इसके तहत चिकित्सकों के साथ दवा दुकान संचालक ऑनलाइन जुड़े रहेंगे ताकि इमरजेंसी में विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लेकर वे दवा मरीजों को दे सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो शुरुआत है।  आने वाले दिनों में पंचायत  स्तरीय दवा दुकानों में जाँच घर और एंबुलेंस सेवा आदि की भी कड़िया जुड़ेंगी। 

 कई बड़े समूहों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश की जताई  इच्छा, लड़के भी कर सकेंगे नर्सिंग कोर्स

 मुख्यमंत्री ने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और अपोलो समूह ने राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश की इच्छा बताई है। इनके द्वारा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल खोला  जाना है। इसके अलावा भी और कई अस्पताल राज्य में खुल रहे हैं। टाटा समूह द्वारा कुछ दिनों पहले रांची में आधुनिक कैंसर अस्पताल खोला गया है। ऐसे में नर्सिंग के क्षेत्र में युवाओं के लिए काफी संभावनाएं हैं।  हमारी सरकार का निर्णय लिया है कि अब नर्सिंग कोर्सेज लड़के भी कर सकेंगे। इसके लिए जल्द सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

THE NEWS FRAME

 ट्रेनिंग देने वाली संस्थाएं अपने विद्यार्थियों का डेटाबेस सरकार से साझा करें 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जो भी संस्थाएं यहां के युवाओं को स्किल्ड करने के लिए प्रशिक्षण दे रही है, वे उसका डेटाबेस तैयार कर सरकार के साथ भी साझा करें,  ताकि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने में सहूलियत हो। सरकार ने राज्य में निजी क्षेत्र में 40 हज़ार तक मासिक वेतन वाली नौकरियों में 75 प्रतिशत स्थानीय के लिए आरक्षित करने का कानून बनाया है। ऐसे में प्रशिक्षित युवाओं को यहां भी जॉब मिलेगा।

इस अवसर पर  अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री लोकेश मिश्रा रांची जिले के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल और प्रेझा फाउंडेशन के सीईओ श्री कल्याण चक्रवर्ती  मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *