युवा आक्रोश रैली की तायरियों को लेकर कराइकेला में भाजपा की हुई बैठक

चक्रधरपुर (JayKumar) : भारतीय जनता पार्टी कराइकेला मंडल की एक बैठक कराईकेला पंचायत भवन में मंडल अध्यक्ष बीजू प्रमाणिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे दिनांक 23 अगस्त 2024 को रांची मोराबादी में युवा मोर्चा के द्वारा होने वाली आक्रोश रैली पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही दिनांक 25 अगस्त 2024 को होने वाले मन की बात कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडल प्रभारी मालती गिलुवा कहा की दिनांक 23 अगस्त 2024 को युवा मोर्चा द्वारा होने वाली जन आक्रोश रैली ऐतिहासिक रैली होने वाली है। इस जिले से भी लगभग 10000 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिसमें कराईकेला मंडल की भी भागीदारी अच्छी होगी। यहां के कार्यकर्ता अधिक से अधिक भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें : 501 लीटर दूध से बाबा का हुआ महारुद्राभिषेक, संध्या मे भस्म आरती से बाबा का हुआ श्रृंगार

साथ ही हमारी महिला बहने भी अधिक से अधिक कार्यक्रम में भाग लेगी। श्रीमती गिलुवा ने यह भी कहा की हेमंत सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व कई सारी घोषणाएं युवाओं एवं यूवतियों के लिए गए। हेमंत सरकार द्वारा चुनाव से पहले हर स्नातक पास वाले युवक यूवतियों को 5000 रुपया प्रोत्साहन राशि देने की बात की थी। साथ ही स्नातकोत्तर को युवक युवतियो को 7000 प्रोत्साहन राशि देने की बात की थी। परंतु यह वादे उनके पूरे नहीं हुए, साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया था कि मैं हर साल 5 लाख युवक यूवतियों को नौकरी दूंगा। परंतु यह भी उनकी घोषणाएं खोखली साबित हुई। जिससे झारखंड राज्य के युवक एवं यूवतिया काफी निरास है। जिसके परिणाम स्वरुप ही राज्य के युवक एवं युवतिया चाहती है कि यह सरकार अब ज्यादा दिन न रहे।

बैठक में अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष तीरथ जमुदा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे, ललित मोहन गिलुवा, जिला कार्य समिति सदस्य शिवलाल रवानी, सुसेन प्रधान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा, विनोद प्रमाणिक, हरिचरण, रवि नायक, युगल महतो, जितेंद्र साडील, जगन्नाथ प्रधान, लादेन प्रधान, चतुर्भुज महतो, मंगल बोदरा, मीलू प्रधान के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment