Connect with us

झारखंड

यंग इंडियंस के रक्तदान शिविरों में 257 यूनिट रक्त संग्रह

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

30 female blood donors and many first time blood donors in Arka Jain University. 

यंग इंडियंस की जमशेदपुर शाखा की ओर से श्याम सुंदर गोयल की स्मृति में रेडक्रॉस सोसायटी भवन तथा अरका जैन विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रेडक्रॉस सोसायटी में रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जमशेदपुर के एसडीओ पीयूूष सिन्हा, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजय कुमार सिंह, रेणु गोयल और रोहित गोयल ने दीप जलाकर किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एसडीओ पीयूष सिन्हा ने कहा कि वे ऐसे नेक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहते हैं. शहर में डेंगू फैला हुुआ है जिसके चलते रक्त की जरूरत भी बढ़ी हुुई है. ऐसे शिविरों से मरीजों को भी राहत मिलेगी और लोगों को खूून के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. रेडक्रॉस सोसायटी में कुल 121 यूनिट जबकि अरका जैन विश्वविद्यालय में 136 यूनिट (कुल 257 यूनिट) रक्त का संग्रह हुुआ. 

THE NEWS FRAME

60वीं बार रक्तदान  

उमा गांधी ने यंग इंडियंस के शिविर में आकर साठवीं बार रक्तदान किया. यह उनका आखिरी रक्तदान था क्योंकि अब उनकी उम्र और रक्तदान करने की इजाजत नहीं देती. इस आयोजन की सफलता में यंग इंडियंस की ओर से रोहित गोयल, रितु गोयल, प्रतीक अग्रवाल, उदित अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, दीपक केडिया, अंकित कांवटिया, अंंकिता नरेडी, हर्ष अग्रवाल, तरणप्रीत खनूजा, विवेक देबुका, वेदांग गुटगुटिया, विशाल गांधी, नेहल गांधी का अहम योगदान रहा.

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *