Connect with us

क्राइम

मेरठ हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की खौफनाक हत्या, लाश के किए 15 टुकड़े

Published

on

THE NEWS FRAME

Crime Dairy : उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ कुमार राजपूत की उसकी ही पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से भरकर छिपाने की कोशिश की गई। यह वारदात सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस भी इस हत्याकांड की क्रूरता देखकर हैरान रह गई।

यह हत्याकांड न सिर्फ खौफनाक है, बल्कि यह बताता है कि जब रिश्ते में झूठ, धोखा और लालच हावी हो जाते हैं, तो उसका अंजाम कितना भयावह हो सकता है। यह घटना समाज के लिए भी एक बड़ा सबक है कि प्रेम और शादी किसी व्यक्ति के प्रति जिम्मेदारी और विश्वास का प्रतीक होते हैं, न कि स्वार्थ और धोखे का।

इस तरह की घटनाएं यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि क्या आज के समय में रिश्तों में सच्चाई बची भी है या नहीं। प्यार और शादी के नाम पर होने वाले ऐसे अपराध समाज में विश्वास को कमजोर कर रहे हैं। सवाल यह है कि क्या रिश्तों में ईमानदारी और समझदारी की जगह अब बस स्वार्थ रह गया है?

Read more : हेलमेट चेकिंग के दौरान जनता के साथ पुलिस की बर्बरता दुर्भाग्यपूर्ण – आकाश शाह

आइये बताते हैं प्यार, शादी और हत्याकांड की दिल दहला देने वाली हैरतअंगेज हकीकत

प्यार से शादी तक और फिर खौफनाक अंत

सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी साल 2016 में शुरू हुई थी। सौरभ ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी की थी, जिसके बाद उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया गया। मेरठ के इंदिरा नगर में किराए के मकान में दोनों अपनी 6 साल की बेटी पीहू के साथ रहने लगे। सौरभ अधिकतर समय लंदन में रहता था, जिससे मुस्कान की जिंदगी में साहिल की एंट्री हुई। मुस्कान और साहिल के बीच अवैध संबंध बन गए और दोनों अक्सर मिलने लगे।

सौरभ के आने पर रची गई हत्या की साजिश

सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने 24 फरवरी को मेरठ आया था। इसी दौरान मुस्कान और साहिल ने उसकी हत्या की योजना बनाई। 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर साहिल को बुलाकर चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया। इसके बाद शव के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में रखे और सीमेंट भरकर उसे सील कर दिया।

शिमला में मनाया हनीमून, सोशल मीडिया पर डालीं तस्वीरें

हत्या के बाद मुस्कान अपनी बेटी को मां के घर छोड़कर साहिल के साथ शिमला-मनाली घूमने निकल गई। इस दौरान वह सौरभ के फोन से उसके व्हाट्सएप मैसेज का जवाब देती रही ताकि किसी को शक न हो। साहिल और मुस्कान ने शिमला के एक मंदिर में शादी भी कर ली।

भाई को हुआ शक, पुलिस ने किया खुलासा

सौरभ का भाई राहुल जब उससे संपर्क नहीं कर सका तो 18 मार्च को उसके घर पहुंचा। वहां से बदबू आ रही थी, जिससे उसे शक हुआ। उसने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने ड्रम खोला तो उसमें शव के टुकड़े मिले। मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि साहिल ने मुस्कान को ड्रग्स की लत भी लगा दी थी, जिससे वह उसकी हर बात मानती थी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *