Connect with us

क्राइम

मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित ‘मेगा हेल्थ कैंप’ में सैकड़ों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ.

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर, बगुनहातु: मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज द्वारा समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर एवं लोगों की सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सिटी ऑफिस बगुनहातु, जमशेदपुर में एक ‘मेगा हेल्थ कैंप’ का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच और सलाह के विभिन्न काउंटर लगाए गए, जहां विशेषज्ञों ने लोगों की सेहत संबंधी समस्याओं का निवारण किया।

आयोजन का उद्देश्य:

  • लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक करना।
  • आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को सेहत से संबंधित समस्याओं के समाधान बताना।
  • ‘स्वास्थ्य ही धन है’ के विचार को बढ़ावा देना, स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को समझाना।
  • अधिक से अधिक लोगों को मुफ्त हेल्थ कैंप का लाभ दिलाना।

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर को “राज्य” कहने पर सौरव विष्णु ने कसा तंज, कहा- बीजेपी प्रत्याशी की शिक्षा पर सवाल।

‘मेगा हेल्थ कैंप’ की मुख्य विशेषताएं:
1. आई स्पेशलिस्ट काउंटर: पूर्णिमा नेत्रालय की विशेषज्ञ टीम ने आधुनिक उपकरणों द्वारा आंखों की जांच की।
2. सामान्य रोगों के लिए विशेष परामर्श: डॉक्टर एस०एम० देमता ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान दिया और उचित दवाइयां उपलब्ध कराईं।
3. आयुर्वेद काउंटर: डॉक्टर चंदन पांडा ने आयुर्वेदिक पद्धति से संपूर्ण शारीरिक जांच की और स्वस्थ जीवनशैली के टिप्स दिए।
4. पोषण संबंधी परामर्श: न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट जितेंद्र श्रीवास्तव ने संतुलित आहार एवं खानपान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
5. दवा वितरण काउंटर: समाजसेवी श्री तरुण झा ने मुफ्त दवा वितरण में सहयोग दिया।

विद्यार्थियों की भागीदारी:
मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के छात्र-छात्राओं, जिनमें छवि कुमारी, सनातन मुंडा, अदिति कुमारी, अमृता भगत, लीला महतो, हर्षिता, मीरा मंडल, ऋषिता, सोनिया टुडू, सहाना परवीन, निशि कुमारी, जयकुमार दास, आरती कुमारी तथा मुरली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों, जैसे इस्मित कौर, इशा मंडल, अमृत कौर, राजकुमार, रोहित कुमार, लक्षद्वीप महतो और वरदान तिवारी ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर सामाजिक सेवा में अपना योगदान दिया।

मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन अपने सामाजिक दायित्वों के तहत इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ नैतिकता और सामाजिक सेवा का महत्व भी सिखाता है। यह ‘मेगा हेल्थ कैंप’ अत्यंत सफल रहा, जिसमें आसपास एवं दूरदराज के क्षेत्रों से आए 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *