Connect with us

Election

मीरा मुंडा ने बागबेड़ा के सात पंचायत क्षेत्र में चलाया जनसम्पर्क अभियान

Published

on

THE NEWS FRAME

जन समर्थन मिलने से उत्साहित भाजपा प्रत्याशी और जोश में कार्यकर्ता

जमशेदपुर। पोटका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीरा मुंडा ने रविवार को बागबेड़ा क्षेत्र की सात पंचायतों में व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाया.इनमे पूर्वी बागबेड़ा, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा, उत्तरी बागबेड़ा, पश्चिमी बागबेड़ा, दक्षिणी बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत शामिल है। इस दौरान क्षेत्र की जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिला, खासकर महिलाओं ने मीरा मुंडा को जीत के प्रति आश्वस्त किया। महिलाएं अपने बीच मीरा मुंडा को पाकर खासे उत्साहित थीं।

इस दौरान भाजपा समर्थक मीरा मुंडा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जन संपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने मीरा मुंडा को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मीरा मुंडा ने लोगो को आश्वस्त किया कि एनडीए समर्थित भाजपा की सरकार बनने पर क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त किया कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पांच गारंटी शामिल किया है, जिसका अनुपालन सरकार गठन के बाद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हार की हताशा में मतदाताओं को डराने-धमकाने जैसे सस्ते हथकंडे पर उतर आए हैं विरोधी, जनता सबक सिखाने को तैयार, जनसंपर्क अभियान में शिव शंकर सिंह ने झोंकी पूरी ताकत, भुइंयाडीह मुंडारी बस्ती में की ग्राम देवता की पूजा अर्चना।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार अनेक काम कर रही है। अब किसी महिला को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा, न उसको सम्पति से बेदखल होने दिया जाएगा , जैसा आज विधायक कर रहे है.उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार बनाने पर महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर एवं वर्ष में दो बार मुफ्त सिलेंडर देने की योजना, बेरोजगार युवाओं को भत्ता एवं रिक्त पदों पर नियुक्ति प्राथमिकताएं हैं।

इसी तरह क्षेत्र में कमीशन खोरी बंद करा कर सरकारी योजनाओं को धरती पर उतारा जाएगा. उन्होंने विधायक संजीव सरदार के एक एक गलत कारनामे को उजागर किया.जनसंपर्क के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिलने पर भाजपा प्रत्याशी काफी उत्साहित दिखीं। जनसंपर्क में बागबेड़ा मंडल के कर्यकर्ता शामिल रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *