Connect with us

झारखंड

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने सफलतापूर्वक तुलादान कार्यक्रम आयोजित किया।

Published

on

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने सफलतापूर्वक तुलादान कार्यक्रम

जमशेदपुर 27 फरवरी 2024 : मारवाड़ी युवा मंच ने 27 फरवरी 2024 को ठाकुरबाड़ी मंदिर, साकची में तुलादान कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 21 लोगों ने तुलादान करवाया। अध्यक्ष मोहित मुनका ने कहा की इस कार्यग्रम में समाज के सभी व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता दी और स्टील सिटी शाखा द्वारा किए इस तुलादान की काफी सहराना की।और इस कार्यग्रम से एकत्रित लगभग 1600 चोकर, गुड एवं अनाज को टाटानगर गौशाला में दिया गया है। संयोजक मनीष चौधरी ने बताया की फागुन के महीने में दान पुण्य करना काफी अच्छा होता है। और हिंदू शहस्त्रों के अनुसार तुला दान करने का फल चारों धाम करने जितना महत्व रखता है।

पढ़ें खास खबर, क्योंकि हर खबर है खास!

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आज से शुरू, कॉपरेटिव कॉलेज में दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

फुटपाथ विक्रेताओं ने डीसी से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान मांगा

यहां आए हुए सभी दान कर्ताओं से मंदिर के पुजारी द्वारा विधि पूर्वक संकल्प दिलाया गया और उसके बाद उनके वजन अनुसार चोकर, गुड, खाली, दरा एवं अनाज तराज़ू में तोला गया। सभी दान दाताओं को मंच के तरफ से प्रसाद एवं स्मृति चिन्ह में गाय की प्रतिमा भेंट की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनने के लिए अध्यक्ष मोहित मुनका, सचिव सौरव सोनथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, संयोजक मनीष चौधरी,पूर्व अध्यक्ष विष्णु गोयल, पूर्व अध्यक्ष सुमीत अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अंकुर मोदी ने अपना बहुमूल्य समय दिया। मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी सभी भागीदारों का कृतज्ञता व्यक्त करता है और समाज के उन्नति के लिए जारी रखने के लिए समृद्धि लाने की प्रेरणा देता है।

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने सफलतापूर्वक तुलादान कार्यक्रम आयोजित किया।

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने सफलतापूर्वक तुलादान कार्यक्रम आयोजित किया।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *