Connect with us

झारखंड

मानगो पेयजल परियोजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई शुरु, विधायक सरयू राय की चार घंटे तक चले औचक निरीक्षण का असर

Published

on

THE NEWS FRAME
  • टनों मलबा निकल रहा है, वर्षों से नहीं हुई थी सफाई
  • मलबे के दुर्गंध से लोग परेशान, जनसुविधा प्रतिनिधियों ने जायजा लिया
  • पड़ोसियों ने बताया कि क़रीब 50 किलो मछलियां भी निकली हैं

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने 16 दिसंबर की रात साढ़े 11 बजे से ढाई बजे रात तक जो रात्रिकालीन निरीक्षण मानगो पेयजल परियोजना के इंटक वेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया था, उसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं। श्री राय ने मानगो क्षेत्र की सात पानी की टंकियों, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का निरीक्षण किया था और उनकी स्थिति देख कर बिफरे थे। उन्हें चार घंटे के इस औचक निरीक्षण में कई खामियां मिली थीं और इसका इजहार उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा नगर विकास विभाग के आला अफसरों के समक्ष किया था।

श्री राय की नाराजगी का मुख्य कारण था ट्रीटमेंट प्लांट और टंकियों का वर्षों से सफाई न होना। इस कारण मानगोवासियों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा था। यह श्री राय के इस दबाव का ही असर था कि वर्षों से साफ-सफाई से वंचित मानगो के जवाहरनगर, 15 नंबर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मंगलवार को साफ-सफाई प्रारंभ हुआ।

Read more : तिसरी में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, सीओ के वाहन में मारी टक्कर, टेलर छोड़ इंजन लेकर हुए फरार

विधायक सरय़ू राय के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि नीरज सिंह, पप्पू सिंह और संतोष भगत मंगलवार को जवाहरनगर, 15 नंबर स्थित पानी टंकी की सफाई का जायज़ा लेने स्थल पर गये। नीरज सिंह ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सातों पानी की टंकियों का विगत कई वर्षों से साफ-सफाई नहीं हुई थी। मंगलवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई शुरु हुई। इस ट्रीटमेंट प्लांट से टनों के हिसाब से गंदा मलबा एवं कीचड़ निकाला गया। मलबे से बदबू इतनी आ रही थी कि दुर्गंध से नाक फटी जा रही थी।

नीरज सिंह ने बताया कि अब सातों टंकियों की साफ-सफाई होगी। तिथि तय नहीं है पर बहुत जल्द साफ-सफाई शुरु हो जाएगी। मौके पर मौजूद ठेकेदार के सुपरवाइजर अर्जुन शाही ने बताया कि सभी टंकियों की साफ-सफाई बहुत जल्द शुरु होगी।

सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधियों नीरज सिंह, पप्पू सिंह और संतोष भगत ने बताया कि मौके पर निकले मलबे से यह साफ पता चलता है कि साफ-सफाई को लेकर बीते वर्षों में कितनी उदासीनता बरती गई। उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसा ही पानी मानगो के लोग पीयेंगे? क्या यही मलबायुक्त पानी पीकर मानगोवासी अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करेंगे?

Read more : तिसरी में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, सीओ के वाहन में मारी टक्कर, टेलर छोड़ इंजन लेकर हुए फरार

गौरतलब है कि मानगो पेयजल परियोजना में स्थापित किए गए कोई भी यंत्र काम नहीं कर रहे हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग परियोजना को चलाने और सम्हालने में विफल हुआ है। पूर्ववर्ती जन प्रतिनिधि और उनके द्वारा घोषित दर्जनों प्रतिनिधि केवल सरकारी एवं आदिवासी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा कर आलीशान भवन खड़ा करने में लगे रहे। जनता की सुविधाओं की उपेक्षा करते रहे, पूरे मानगो में दबंगों का गिरोह खड़ा करने में लगे रहे ताकि जनता डरे, आवाज़ नहीं उठाए।

विधायक सरयू राय ने कहा कि कलमा पढ़कर मुसलमानों को बहलाने वाले और पर्व त्योहारों पर कालनेमि की भूमिका में आकर हिन्दुओं को ठगने वालों ने यह नहीं सोचा कि यही पेयजल हिंदुओं और मुसलमानों के घर इसी प्लांट से होकर जाता है और पेयजल में शामिल गंदगी सभी के स्वास्थ्य पर समान प्रभाव डालती है। अबतक हुई ग़लतियों को हम सबके साथ मिलकर ठीक करेंगे, चाहे वह गलती पेयजल आपूर्ति की हो, कचरा निष्पादन की हो, बिजली आपूर्ति की हो या किसी भी जनसुविधा से जुड़ी हो.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *