Connect with us

TNF News

मदरसा जियाईया दारुल किरात का 23वाँ उर्स मुजव्विद-ए-आजम-ए-हिंद व जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

आज दिनांक-7/12/2023 दिन गुरुवार को मदरसा जियाईया दारुल किरात ओल्ड पुरुलिया रोड रोड न०-3, ख़्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी, जाकिर नगर, मानगो, जमशेदपुर के तत्वावधान में 22वाँ उर्स मुजव्विद ए आजम ए हिंद व जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मदरसा के संस्थापक कारी असलम रब्बानी जियाई ने की।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम 9 बजे सुबह कुरान ख़्वानी के साथ प्रोगाम का शुभारंभ किया गया। 10 बजे सुबह जलसा का शुभारंभ मुजाहिर-ए-किरात से किया गया जिसमें कारी शम्स तबरेज़ जियाई कोलकाता कारी जव्वाद आलम गोडडा, कारी जाहाँगिर छततीस गढ़, कारी रिज़वा अकरम भागलपुर, कारी गुलाम अब्बास सीतामढ़ी, कारी मोहम्मद अखलाक सीतामढ़ी आदि ने हिस्सा लिया। 

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम के दौरान कारी इस्माईल सम्भलपुरी ने हम्द बारी ताला पढ़ा, कारी आफताब आलम बांका और कारी सरफराज़ उल्फत कोलकाता आदि शायरों ने अपने अपने नातिया कलाम पेश किया और कारी मोहम्मद अहमद जिया इब्ने कारी असलम रब्बानी जियाइ ने मन्कबत से प्रोग्राम में मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जलसा में मुफ्ती तौसीफ आलम मिस्बाही ने इल्म की अहमियत पर, मुफ्ती ओवैस रजा अज़हरी ने मुल्क वफादारी मुफ्ती अलाउद्दीन साहब ने इल्मे तजवीद व किरात की ज़रुरत और फजीलत पर बयान दिया।

जोहर की नमाज़ के समय तक जलसा जारी रहा इस के उपरांत 12 बच्चों की दस्तारबंदी की गयी. जिनमें कारी मोहम्मद नवाजिश हजारीबाग, कारी अब्दुल माजिद हजारीबाग, कारी शादवाज़ आलम जमशेदपुर, कारी मोहम्मद जुनैद बांका और कारी फरीद रज़ा गिरीडिह को दस्तारे किरात से नवाजा गया वहीं हाफिज़ अब्दुल वाजिद भागलपुर, हाफिज़ इनायत आलम उत्तर दीनाजपुर, हाफिज अब्दुर रउफ देवघर, हाफिज सद्दाम हुसैन आसनसोल, हाफिज़ आज़म रज़ा हज़ारीबाग, हाफिज़ शैख मोहम्मद हरम जमशेदपुर और हाफिज इरफान रजा धनबाद को दस्तारे हिफ्ज़ से नवाजा गया, दोपहर 2:40 में कुल शरीफ का आयोजन किया गया। मदरसा के अध्यक्ष हज़त कारी मो० असलम रब्बानी जियाई ने मुल्क और समाज की तरक्की और अमन के लिए दुआ की। अंत में मुफ्ती शफाअत नूरी मिस्बाही ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सारोह में काफी संख्या में स्थानीय लोग व उलेमा-ए-किराम मौजूद थे मुख्य रुप से समाज सेवी अलहाज मो० रजी नौशद साहब, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, मदरसा के सचिव जनाब सुहैल खान साहब, ईन्जीनियर बिलाल नासिर साहब, कारी इम्तियाज़ आलम, कोलकाता, कारी शाहनवाज अनवर कोलकाता, कारी अमजद जियाइ, कारी सगीर अहमद जियाई, कारी लुक्मान, कारी रियाज आदि मौजूद थे।

THE NEWS FRAME
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *