Connect with us

TNF News

मजदूर होने के बावजूद मजदूरों का दर्द नहीं समझ पाए रघुवर दास – विजय खां

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष विजय खां और कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकार ने संयुक्त रुप से सोमवार को मीडिया को संबोधित किया.

विजय खां ने कहा कि रघुवर दास हर सभा में स्वंय को मजदूर होने की बात करते रहते थे. लेकिन उन्होंने विधायक और फिर मुख्यमंत्री रहते कभी मजदूरों का दर्द को नहीं समझा. उनके कार्यकाल में कई कंपनियां काल कल्लवित हो गई.

THE NEWS FRAME

मजदूर सड़क पर आ गए लेकिन मजदूरों के नेता होने का दंभ भरने वाले रघुवर दास ने कभी भी मजदूरों की सुध नहीं ली. केबुल कंपनी को चालू करने को लेकर ऱघुवर दास की ओर से कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया. यहां तक केबुल कंपनी के क्वाटर्स में व्यक्तिगत तौर बिजली का कनेक्शन तक नहीं दिला पाए रघुवर दास. एग्रीको कंपनी बंद गई. टायो रोल्स बंद हो गई. हिताची कंपनी खड़गपुर शिफ्ट हो गई और ऱघुवर दास मूकदर्शक बने रहे.

यह भी पढ़ें : डा. अजय ने टेल्को में चलाया जनसम्पर्क अभियान

विजय खां ने कहा कि केबल कंपनी का बंद होना ये महज एक इत्तेफाक है या कुछ और कि झारखण्ड के सीएम रघुवर दास पहली बार 1995 में पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होते हैं और 177 एकड़ जमीन में फैली विशाल केबल कंपनी बंद हो जाती है.

वहीं टायो रोल्स- 2016 में फिर से एक अपशगुन हुआ, tayo roles बंद हो गया. कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनी टाटा एग्रिको, 2016 में बंद हो गई. यह कंपनी रघुवर दास के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर है.

फिर एक संयोग या अपशगुन हुआ की पूर्वी क्षेत्र से टाटा हिटाची जमशेदुर से खड़गपुर शिफ्ट हो गई, कितने कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई.

इस अवसर पर विजय खां ने कहा कि विकास पुरुष कहलाने वाले रघुवर दास के कार्यकाल में इतनी सारी कंपनियां बंद क्यों हुई इसका जवाब उनको देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमेशा से मजदूरों के हितों में कांग्रेस काम करती आयी है और इसका बड़ा उदाहरण भी कांग्रेस के पास है.

टाटा मोटर्स में स्थायीकरण का मुद्दा हो, नुवोको सीमेंट कंपनी में लॉजिस्टिक के कर्मचारियों को सेंट्रल वेज की सुविधा दिलाने से लेकर सभी कंपनियों में कर्मचारियों के हितों की रक्षा में कांग्रेस और इंटक की अहम भूमिका रही है.

आज तक भाजपा ने कभी मजदूर हित में काम नहीं किया. भाजपा ने सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही काम किया है. इस कारण इस बार जनता सबक सिखायेगी और कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार की जीत तय है. डॉ. अजय कुमार अब आ रहे हैं, जितनी भी कंपनियां बंद हुई हैं, वे इस संबंध में उचित कदम उठाएंगे ताकि इन कंपनियों के कर्मचारियों को न्याय मिल सके.

जमशेदपुर पूर्वी की जनता ये सवाल पूछ रही है कि रघुवर दास ने क्यों कदम नहीं उठाये. हर चुनाव में रघुवर दास इन्हें मुद्दो पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं, पर किया कुछ नहीं.

इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, कार्यकारी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, प्रिंस सिंह, बबलू झा, विजय यादव, अजीतेश उज्जैन, के के शुक्ला और अन्य लोग मौजूद थे.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *