झारखंड
मगदा गौड़ समाज कोल्हान प्रमंडल चाईबासा की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह का 9 फरवरी को होगा आयोजन
चक्रधरपुर (जय कुमार): मगदा गौड़ समाज कोल्हान प्रमंडल चाईबासा की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह का अयोजन दिनाक 9/2/25 को खरखाई नदी के तट पर कुजू नदी के पास में रखा गया है।
इस अवसर पर पोटका के मगदा गौड़ समाज के लोगों ने खरसावां विधायक दशरथ गागराई को निमंत्रण दिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे मंत्री दीपक बिरुवा , विधायक निरल पूर्ति, सांसद जोबा माझी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, विधायक सोनाराम सिंकू, मनोहरपुर विधायक जगत माझी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र गोप, सचिव रामेश्वर गोप, उप सचिव शेखर गोप, कोषाध्यक्ष दुर्गा गोप, रोहित गोप, सन्नी गोप, महेश गोप, रघुराम गोप, अभिषेक गोप, सागर गोप, जितेंद्र, सोहेल, पवन, केदार, मनोज, मन्नी, बिकास, चन्द्रमोहन एवं समाज के लोग मौजूद रहे।
Read More : सद्भावना मंच द्वारा सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन, मानवता पर जोर