Connect with us

क्राइम

भीड़ द्वारा विक्षिप्त हुआ प्रताड़ित। भीड़ ने लगवाए जय श्री राम के नारे। मुख्यमंत्री ने दोषियों पर सख्त कार्यवाई करने का दिया आदेश।

Published

on

 

THE NEWS FRAME

Crime डायरी : शुक्रवार 07 जनवरी, 2022

भीड़ कब रुद्र रूप ले ले कहना मुश्किल है लेकिन बिना किसी को जाने और समझे भीड़ द्वारा निर्णय लेना हमारे सभ्य समाज ने  बखूबी जान लिया है। भले ही इस निर्णय से किसी की भावना आहत ही क्यों न हो। या फिर उसकी मौत ही क्यों न हो जाये। हाथ साफ करने में यही सभ्य समाज के लोग सबसे आगे हैं। 

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो झारखण्ड के धनबाद जिले का है और जिसका वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। दिखाए गए इस वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने का काम किया गया है।

वहीं शेयर करने वाले शख्श ने लिखा है कि इस घटना के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ है। भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए थे और एक मुस्लिम युवक ने अपशब्द का इस्तेमाल कर दिया। यह सुन कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटा, सड़क पर थूक कर चटवाया और जय श्री राम का जबरन नारा लगवाया। इस पूरे प्रकरण के वीडियो की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन के पास भी गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और धनबाद पुलिस को निर्देश दिया कि सभी गुनहगारों को हिरासत में लिया जाए।

उन्होंने उपायुक्त धनबाद को ट्वीट करते हुए मामले के दोषियों को गिरफ़्तार करने का भी आदेश दिया है। उन्होंने मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करने को कहा है। वहीं उन्होंने अमन चैन से रहने वाले झारखण्डवासियों का हवाला देते हुए अपराधी और वैमनस्य वालों की इस राज्य में कोई जगह नहीं है, की बात कही है।

वहीं परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक विक्षिप्त है, जिसका पिछले दस वर्षों से इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार युवक से गलती हुई होगी। उसे मारा ठीक है, लेकिन थूक कर चटवाना और जबरन जय श्री राम के नारे लगवाना कहाँ तक उचित है।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम युवक की पिटाई और उससे थूंक चटवाने का वीडियो वायरल होने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद पुलिस ने कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है

परिजनों ने कहा युवक मानसिक विक्षिप्त है, परिजनों ने क्या कहा सुनिए।#Jharkhand pic.twitter.com/aHVDDvPuOq

— Sohan singh (@sohansingh05) January 7, 2022

.@dc_dhanbad कृपया उक्त मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करें।
अमन चैन से रहने वाले झारखण्डवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नहीं है।@dhanbadpolice @JharkhandPolice https://t.co/XXZFcu9mNo

— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 7, 2022

 पढ़ें खास खबर-

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *