Connect with us

झारखंड

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम ने मानगो गांधी मैदान में मनाया गाँधी जयंती।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम की ओर से 2 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी जी के 154 जयंती पर मानगो गांधी मैदान में जाकर महात्मा गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और मानगो सहारा सिटी में  स्वच्छता एवं वृक्षारोपण किया गया, जिसमें हमारे संगठन के जिला अध्यक्ष एस एन पाल जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग चंद्रवंशी जी के निर्देश पर पूरे भारतवर्ष में सेल्फी विद प्लांट का कार्यक्रम करने के लिए निर्देश दिया गया। इसी के तहत आज वृक्षारोपण करके धरती को एवं वातावरण को शुद्ध स्वच्छ करने का प्रयास किया गया। इससे पहले भी वृक्षारोपण किया गया था। 

THE NEWS FRAME

आज वह वृक्ष काफी बृहद पैमाने पर अपनी जड़े मजबूत करते हुए फल फूल रहा है। वृक्षारोपण के पश्चात उसे देखभाल करना पड़ता है, समय-समय पर खाद्य/ जल देना एवं रखरखाव करना पड़ता है। धरती पर जल का कमी का सामना करना पड़ रहा है एवं दिनपर दिन वातावरण में गर्माहट पैदा हो रहा है, जिसे रोकथाम करने के लिए एक ही उपाय है जल्द से जल्द एवं ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें ताकि आने वाले पीढ़ी को जल की कमी एवं स्वच्छ वातावरण मिल सके। 

सेल्फी विद प्लांट के जरिए पूरे जिला बासी एवं शहर र्वासियों से विनम्र निवेदन करेंगे/ अनुरोध करेंगे की कम से कम अपने जीवन में 10 पेड़ लगाए और उसे देखभाल करके करें और अपने एवं दूसरे को भी पेड़ काटने से रोके क्योंकि हमें लगता है हमें खुद को बदलने की जरूरत है अगर हम पेड़ नहीं काटेंगे तो जंगल बरकरार रहेगा, अगर हम गंदगी नहीं फैलाएंगे तो स्वच्छ अपने आप दिखने लगेगा, अगर हम गंदगी नदी नाला में नहीं फेंकेंगे तो हमारी गंगा अपने आप स्वच्छ दिखने लगेगा, इसलिए खुद को बदलना जरूरत है, समाज ऐसा ही बदल जाएगा। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद प्रकाश, वाई दुर्गा राव, धीरज कुमार झा, अमरलाल, वीरेंद्र कुमार, रूपम राय, जगन्नाथ घटक, केश्वर साहू, मुकुल सिंह, ईश्वर चंद्र शर्मा  सुशील सिंह मौजूद थे।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *