Connect with us

TNF News

भारतीय जांबाज मनोहर कुंकल को दी गई विशेष सैनिक सम्मान – सुशील कुमार सिंह

Published

on

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 26 अगस्त, 2021

आज आर्मी कैम्प सोनारी में मनोहर कुंकल के बेटे, उनके रिश्तेदार, आर्मी यूनिट के ऑफिसर एवं जवान, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि के रूप में पेटी ऑफिसर सुशील कुमार सिंह सार्जेंट अशोक श्रीवास्तव अनिल सिन्हा के साथ सोनारी कैंप में मीटिंग हुआ। जिसमें मनोहर कुंकल के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव चाईबासा से लगभग 30 किलोमीटर दूर दो कट्ठा में दफनाया जाएगा। इसमें आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया, प्रशासन, परिवार एवं सैनिक संगठन का सामूहिक प्रयास रहेगा।

THE NEWS FRAME
शहीद मनोहर कुंकल के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देता जवान।

डी सी चाईबासा लगातार संपर्क में है। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। आज आर्मी कैंप से मनोहर कुंकल के पार्थिव शरीर को लाने के लिए सेना की गाड़ी राँची जा चुकी है। आज संध्या 5:40 पर मनोहर कुंकल का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट में उतरेगा। जिसे रांची स्थित 2 महार के अधिकारी एवं जवान पार्थिव शरीर को रिसीव कर रांची मिलिट्री हॉस्पिटल के मर्चरी में रखवा देंगे। 

THE NEWS FRAME

दिनांक 27 अगस्त , 2021 को यानी कल सुबह 5:30 बजे के आस पास उनका पार्थिव शरीर सोनारी आर्मी कैंप के द्वारा भेजी गई गाड़ी में चाईबासा के लिए प्रस्थान करेगा और चौका से दाहिने तरफ काँड्रा रोड से होते हुए गम्हरिया टोल ब्रिज के पास उनका पार्थिव शरीर आएगा।

ततपश्चात कल सुबह 6:00 से 7:00 के बीच में परिवार के लोगों को ले जाने के लिए चाईबासा उपायुक्त की तरफ से गाड़ी आएगी। साथ में सेना का गार्ड, संगठन के प्रतिनिधि सर्किट हाउस गोल चक्कर पर एकत्रित होंगे। और वहां से आदित्यपुर, गम्हरिया, चाईबासा होते हुए उनके पैतृक गांव दो कट्ठा पहुंचेंगे। जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

पढ़ें खास खबर– 

सावधान! आ रहा है कोविड – 22, विशेषज्ञों ने दुनियाँ को चेताया

Xiaomi ने कर दिया है ऑफरों की बरसात 25 से 27 अगस्त के बीच खरीदारी करने पर 16000 से अधिक की बचत करें। हर स्मार्टफोन पर 6000 तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *