Connect with us

झारखंड

भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजमो नेताओं ने विहिप नेता अवतार सिंह गांधी से मुलकात की. सुबोध श्रीवास्तव ने कदमा शास्त्रीनगर हिंसा मामले में निर्दोष युवाओं की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की. भाजपा नेता अभय सिंह के परिजनों से मिलकर अपनी आत्मीयता प्रकट की.

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

कदमा शास्त्रीनगर हिंसा के मामले में सम्मिलित नहीं रहे विहिप के कार्यकर्ताओं को अभियुक्त बनाकर प्रशासन द्वारा जेल भेजे जाने का भाजमो ने कड़ा विरोध किया है. बुधवार को भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विहिप नेता अवतार सिंह गांधी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, पूर्वी संयोजक अजय सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद सहित अन्य ने विहिप नेताओं से मिलकर कहा की कदमा शास्त्रीनगर हिंसा मामले में  विहिप के निर्दोष कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के संबंध में विहिप जो भी निर्णय लेगी, भाजमो उसका पूर्ण समर्थन करेगी.

सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की कदमा में हुई हिंसक घटनाओं में बेकसूर नौजवानों एवं अधिवक्ताओं को अकारण प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की घटना पूणतः अन्यायपूर्ण है और  लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन है. विश्व हिंदु परिषद हिंदु समाज का प्रमुख संगठन है इसीलिए भाजमो विहिप के मार्गदर्शन में आगे की रणनीति तय करेगी और विहिप के आवाह्न पर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसमें भाजमो जमशेदपुर महानगर के तमाम कार्यकर्ता पुरी ताकत के साथ अपना पूर्ण समर्थन देंगे.

भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने भाजपा नेता अभय सिंह के घर जाकर उनके परिजनों  से भी मुलकात की. भाजपा नेता अभय सिंह के भाई निर्भय सिंह मे मिलकर भाजमो के तरफ से हिंदुत्व की लड़ाई में शत-प्रतिशत समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया.

श्री श्रीवास्तव ने कहा की कुछ दिनों से जमशेदपुर में लगातार हिंदुत्व को टार्गेट कर जो कुछ भी अनैतिक घटनाएं हो रही है वह इस शहर के लिए एक काला अध्याय है और इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है की यह सब एक सोची समझी रणनीति के तहत ही करवाया जा रही है. श्री श्रीवास्तव ने कहा की भाजमो जमशेदपुर महानगर की जांच समिति भी सभी पहलुओं का अध्ययन कर रही है. भाजमो ऐसी किसी भी अमानवीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *