झारखंड

भाजपा शासित राज्य में मंत्री भी सुरक्षित नहीं – डा. अजय

Published

on

अज्ञात अपराधियों ने की एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की गोली मार कर हत्या

जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा.अजय कुमार ने भाजपा शासित राज्य महाराष्ट्र में एनसीपी नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दिकी की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में आम आदमी तो छोड़िए पूर्व मंत्री तक सुरक्षित नहीं है. बड़ी बड़ी बातें करना आसान है लेकिन लोगों को सुरक्षा प्रदान करना बहुत कठिन काम है.

डा. अजय ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उनकी हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है यह सामने आना जरुरी है. सहृदय मिलनसार एवं हमेशा लोगों के बीच रहने वाले जनप्रिय नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या भाजपा शासित राज्य महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है.

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर में 332 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मैंगलोर में एक कार्यक्रम में बाबा सिद्दिकी से मुलाकात हुई थी लेकिन बातचीत के दौरान बाबा ने ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया था जिससे यह लगे की उनकी हत्या भी हो सकती है. महाराष्ट्र में अभी विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में बाबा सिद्दिकी की हत्या से राज्य में आतंक एवं डर का माहौल है.

भाजपा राज्य में डर का माहौल पैदा करना चाहती है ताकि अन्य लोग इससे भयभीत हो विधानसभा चुनाव से दुरी बना लें. यह एक सोची समझी साजिश भी हो सकती है. भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version