Connect with us

राजनितिक

भाजपा भ्रष्टाचार की जननी, इलेक्टोरल बॉन्ड सदी का सबसे बड़ा घोटाला, बंगारू लक्ष्मण खुलेआम रिश्वत लेते पकड़ाए, BJP/RSS के देशभर में कार्यालय बने : राजद

Published

on

कुतुबमीनार से कूदने वाले बाबूलाल मरांडी की राजनैतिक हैसियत जीरो, झारखंड की जनता ने रिजेक्ट किया,अन्नपूर्णा देवी की राजनीतिक पहचान राजद की कोख से : कैलाश यादव

कुतुबमीनार से कूदने वाले बाबूलाल मरांडी की राजनैतिक हैसियत जीरो, झारखंड की जनता ने रिजेक्ट किया,अन्नपूर्णा देवी की राजनीतिक पहचान राजद की कोख से : कैलाश यादव

Rjd(0) भाजपा भ्रष्टाचार की जननी, इलेक्टोरल बॉन्ड सदी का सबसे बड़ा घोटाला, बंगारू लक्ष्मण खुलेआम रिश्वत लेते पकड़ाए, BJP/RSS के देशभर में कार्यालय बने : राजद

जमशेदपुर: आज दिनांक 15/6/24 को प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को भ्रष्टाचार के विषय आरोप लगाने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि बीजेपी भ्रष्टाचार की सबसे बड़ा जननी है पूर्वर्ती अटल बिहारी बाजपेई के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कार्यकाल दौरान इनके तत्कालीन राष्ट्रीय बंगारू लक्ष्मण खुलेआम और इस्पात मंत्री दिलीप सिंह जुदेव रिश्वत लेते पकड़े गए थे।

विदित है कि विगत दिनों माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इलेक्टोरल बॉन्ड के द्वारा राजनीतिक पार्टियों के चंदा लेने का खुलासा हुआ था,जिसमें असंवैधानिक तरीके से सबसे ज्यादा लगभग 75 फीसदी यानि 16 हजार करोड़ रु भाजपा सहयोगी कई कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा धंधा लेने के नाम पर भाजपा को चंदा दिया था।

यह भी पढ़ें : झगरू बगान मंदिर प्रांगण में विधायक सरयू राय की पहल से हुआ डीप बोरिंग, बस्तीवासियों ने किया धन्यवाद।

ज्ञातव्य है कि पिछले 2014 से 2024 तक 10 वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने देशभर में BJP और RSS का कार्यालय बनाने का काम किया। इन्हें बताना चाहिए कि अरबों-खरबों रुपया कहां से आया और किसने दिया, मध्यप्रदेश, बंगाल, असम, महाराष्ट्र, हिमाचल, राजस्थान, झारखंड, बिहार जैसे कई प्रदेशों में व्यापम, शारदा नारदा, सिंचाई, पुलिस भर्ती जैसे अनेकों घोटाले का आरोप लगा है इसलिए बीजेपी को भ्रष्टाचार के सवाल पर विपक्षी पार्टियों के ऊपर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

यादव ने कहा कि कल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राजद पर कई गंभीर आरोप लगाकर टारगेट किया था। इस पर स्पष्ट तौर राजद का कहना है कि बाबूलाल लगातार हार के हताश से अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। वे कुतुबमीनार से कूदने की बात करते थे और आज फिर सत्ता के लालच में अपने आप को सौदा कर भाजपा के गोद में गिरवी हो गए हैं अब इनकी राजनैतिक हैसियत कुछ बची नहीं हैं, लोकसभा का परिणाम से यहां की आदिवासी सीटो वाले क्षेत्रों में भाजपा विचारधारा को पटखनी देकर जनता जनार्दन ने बाबूलाल मरांडी को रिजेक्ट कर दिया है।

यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि वह भूल गई है कि उनका राजनीतिक पहचान लालू प्र यादव की पार्टी राजद के कोख से ही हुई है,सुझाव के तौर पर कहना है कि भाजपा और संघ के इशारे पर अनर्गल बयानबाजी न करे अन्यथा राजद के पास बहुत कुछ कहने को है।

यह भी पढ़ें : जिला कलक्टर महोदय द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *