Connect with us

TNF News

भटकाना, लटकाना, अटकाना, मटियाना और भूलजाना यही है सरयू राय का चरित्र – डा. अजय कुमार

Published

on

THE NEWS FRAME

मौके से क्यों गायब रहे, सरयू राय बताएं किसके लिए काम कर रहे है.

जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच वर्षों में विधायक सरयू राय ने भटकाना, लटकाना, अटकाना, मटियाना और भूलजाना ये पांच बेहतरीन कार्य किए. यही उनका चरित्र भी है. सरयू राय ने पांच वर्षों में केवल जनता को ठगा है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.

भटकाना
पांच वर्षों में मोहरदा जलापूर्ति योजना की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ आज भी लोगों को दूषित एवं बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है. पांच वर्षों में बिरसानगर, बागुनहातू,बारीडीह बस्ती,बागुननगर आदि क्षेत्रों में शुद्ध पानी नहीं उपलब्ध करा पाए सरयू राय. लोग पानी के लिए विधायक के पास भटकते रहे और विधायक उन्हें आश्वासन की चासनी से सराबोर वादों की मिठाई दिखाकर भटकाते रहे.

लटकाना

पांच वर्षों में जेम्को चौक से साउथ गेट तक जाने वाली सड़क की सूरत-ए-हाल नहीं बदल पाए सरयू राय. भारी वाहनों के चलने से सड़क जर्जर हो गयी है. इस क्षेत्र की जनता जान हथेली पर रख कर सफर करती है, इस सड़क पर हुए हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. पंचवर्षीय योजना के तहत भी इस सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया. तो आप समझ सकते है कि सरयू राय ने कितना विकास के कार्य किया है. शनिवार की रात इस सड़क पर एक पत्रकार घर लौटने के क्रम में घायल हो गया. आप समझ सकते हैं कि सरयू राय कितनी तेजी से कार्य करते है. पांच वर्षों से तो इस सड़क का जीर्णोद्धार लटका हुआ है.

अटकाना
25 वर्षों तक बीजेपी व पूर्व मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर पूर्वी के लोगों को मालिकाना के नाम पर ठगा और अब पांच वर्ष सरयू राय ने भी मालिकाना के नाम पर अटकाये रखा.

मटियाना

पांच वर्ष (2014 से 2019) तक मंत्री रहे औऱ फिर 2019 से विधायक इतने दिनों में सरयू राय चमत्कार कर सकते थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. बस मटियाते रहे.

भूलजाना
कल्याणनगर, इंद्रानगर जैसी बस्तियों में लोग नरकीय जीवन जीने को विवश हैं. यह मैं नहीं मीडिया में छपी खबरें इसके प्रमाण हैं. विधायक या सांसद नहीं होने के बावजूद भी बस्तीवासी मुझ तक पहुंच रहे हैं और एक कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते मैं उनकी बात सुनने और उनकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं, तो फिर सरयू राय क्यों नहीं कर सकते? सरयू राय चुनाव जीतने बाद गरीब एवं दबे कुचले लोगों को भूल जाते है. क्योंकि उनसे उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं बल्कि वे कॉर्पोरेट्स घरानों के लिए हमेशा तत्पर नजर आते है. लोगों से किए गए वादों को भूलजाना उनकी फितरत है.

यह भी पढ़ें : दुनियां के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में एनआईटी जमशेदपुर के SIX प्रोफेसर का नाम शुमार।

सरयू राय ने पूरे नहीं किए वादे

डा. अजय कुमार ने कहा कि सरयू राय ने चुनाव के समय युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा एवं जमशेदपुर को कंपनियों का कब्रगाह नहीं बनने देने का वादा किया था. लेकिन पिछले पांच साल कितने युवाओ को रोजगार दिलाये हैं सरयू राय. अपने परिवार और रिशेतेदार को छोड़कर किसी का भी काम नहीं किए सरयू राय. वहीं पांच वर्षों मे एक भी कंपनी नहीं खुलवा पाए, केबल कंपनी के कर्मचारियों से किया अपना वादा भी पूरा नहीं किए. टाटा मोटर्स के अन्दर संचालित कंपनी खड़गपुर चली गई और सरयू राय हाथ पर हाथ धरे बैठे रहें. सरयू राय ने सिर्फ मुझ पर झूठे आरोप लगाते रहे हैं.

अजय कुमार ने कहा कि सरयू राय ने जमशेदपुर से अत्याचार, अपराध और आतंक से मुक्ति दिलाने का वादा किया था लेकिन वो नाकाम रहे. जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम है. हत्या और चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. वहीं बिरसानगर जैसे क्षेत्रों में भूमाफियाओं का आतंक बढ़ गया है. कई भूमाफिया को सरयू राय का संरक्षण भी प्राप्त है. ऐसे में जमशेदपुर से अपराध कैसे समाप्त हो पाएगा.

गायब होने की कला में माहिर हैं

डा.अजय कुमार ने कहा कि विधायक सरयू राय गायब होने की कला में माहिर है.

जब लालबाबा फाउंड्री स्थित गोदाम को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की टीम दल बल के साथ पहुंची तब विधायक मौके से गायब रहे. लोग अपने विधायक सांसद को दीया लेकर ढ़ूढ रहे थे और विधायक सरयू राय एवं सांसद विद्युत वरण महतो नदारद थे. जबकि एक दिन पहले वे लोगों को आश्वासन देकर आए थे और मुझ पर आरोप लगा रहे थे.

मैं जिला प्रशासन की टीम से भिड़ गया क्योंकि मुझे ठेके नहीं लेने है और जिन्हें लेने हैं वो मौके से गायब रहा. इससे साबित होता है कि कौन कॉर्पोरेट घराने की दलाली करता है. जनता सब हिसाब चुकता करेगी.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *