Connect with us

सोशल न्यूज़

बच्चों को बचायेगी तीसरी लहर से : कोरोना की नेज़ल वैक्सीन (Nasal Corona Vaccine)

Published

on

THE NEWS FRAME

नई दिल्ली : 22 मार्च, दिन रविवार, वर्ष 2020 को पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया और उस दिन से लेकर आजतक ऐसा लगता है जैसे कि कोरोना हमारे समाज का हिस्सा बन गया है।  हर समय, हर जगह, हर अखबार, घर – बाहर बस कोरोना के ही चर्चे। वाह भाई कोरोना क्या चर्चे हैं तुम्हारे। लेकिन ज्यादा खुश मत हो, हमलोग भी कम जिद्दी नहीं हैं। और तुम्हारे सफाये का पूरा इंतजाम कर रखें हैं। 

जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत में इन दिनों हर जगह कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। इस बीच खबर मिलती है कि कोरोना तीसरी लहर को भी  साथ लेकर आने वाला है। और यह तीसरी लहर स्पेशली बच्चों को शिकार बनाने के फिराक में हैं।

फिलहाल अभी भारत में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का वैक्सिनेशन नहीं किया जा रहा है। वहीं अन्य देशों में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन नहीं दी जा रही है। 

तीसरा लहर चिंता का विषय बन चुका है जिसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे इसकी जद में आएंगे। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से एक अच्छी खबर मिली है जिसमें WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि “भारत में बनी नेज़ल वैक्सीन बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। इसे बच्चों में लगाना आसान होगा। साथ ही ये रेस्पिरेटरी ट्रैक में इम्यूनिटी बढ़ाएगी”

इसके नाम से ही पता चलता है कि यह वैक्सीन नाक के ज़रिये दी जाती होगी। बताया जा रहा है कि यह अन्य वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा कामगार है और इसे बच्चों को आसानी से दिया भी जा सकेगा।

फिलहाल कोरोना का वायरस छोटे बच्चों पर कम प्रभाव डाल रहा है। नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वीके पॉल ने कहा- “अगर बच्चे कोविड से प्रभावित होते हैं, तो कोई लक्षण नहीं होंगे या कम से कम लक्षण होंगे। उन्हें आम तौर पर अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन हमें 10-12 साल के बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।”

वहीं आपको जानकर खुशी होगी कि भारत बायोटेक कंपनी हैदराबाद ने नेज़ल वैक्सीन का ट्रायल भी आरम्भ कर दिया है। कंपनी के मुताबिक नेजल स्प्रे को नाक के दोनों छेदों में दो-दो बूंद करके डाली जाएंगी और यह 4 बूंदे ही कारगर साबित होंगी। क्लीनिकल ट्रायल्स में 175 लोगों को नेजल वैक्सीन दी गई है। और इन्हें तीन ग्रुप में बांट कर रखा गया। पहले और दूसरे ग्रुप में 70 वालंटियर और तीसरे में 35 वालंटियर। इनका परीक्षण अभी जारी है। जिसका परिणाम कुछ दिनों में प्राप्त हो जाएगा। 

वहीं तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने का पूरा ध्यान रखें। ताजा फल और सब्जियों का ही सेवन करें। नहाते समय डेटॉल का प्रयोग जरूर करें। कपड़े अच्छी तरह से धूप में सुखाकर ही पहने, सम्भव हो तो प्रेस कर लें। नमी से बचें और सुबह की धूप अवश्य लें। दूध में एक चम्मच हल्दी जरूर मिलाकर पीएं। स्वच्छ रहें और सुरक्षित रहें। 

पढ़ें खास खबर– 

होगी 12वीं की परीक्षा : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2021 का कर दिया ऐलान।

सावधान! लाल आंखे कहीं ब्‍लैक फंगस तो नहीं।

टल गया थर्ड वर्ल्ड वार : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हुआ संघर्ष विराम

सावधान! दुनियां का सबसे अमीर आदमी बनकर ठगे करोड़ों रुपये। कहीं आप तो नहीं होने जा रहे इसके शिकार?

Continue Reading
Click to comment

0 Comments

  1. RevolutionPrabhat

    May 24, 2021 at 12:50 AM

    Good report

  2. The News Frame

    May 24, 2021 at 1:44 PM

    आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *