Connect with us

झारखंड

बंग समुदाय 11 दिसंबर को रांची राजभवन के समक्ष देंगे धरना।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

झारखंड बंगला भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले बंग समुदाय के विभिन्न मांगों के समर्थन में राज्यभर के लोग आगामी 11 दिसंबर को रांची राजभवन के समक्ष धरना देंगे. इसके लिए जिलास्तर पर जोरदार तैयारी चल रही है. उक्त जानकारी आज साकची द बंगाल क्लब में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में समिति के प्रदेश अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता (अपु दा) व प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा गुहा ने दी.

उन्होंने बताया कि बंग समुदाय ने पूर्व में सरकार से रेलवे स्टेशनों का नाम बंगला में भी लिखने, स्कूलों में बंगला पुस्तक व शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी स्कूलों में बंगला भाषा की पढ़ाई शुरु करने, बोर्ड निगम आदि में बंगभाषियों को उचित प्रतिनिधित्व देने, बंगला एकेडमी का गठन करने आदि की मांग की थी. यही नही कई बार प्रशासन व सरकार स्तर पर भी आवाज़ बुलंद की गई. संबंधित जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा गया, इसके बावजूद इस पहल पर कोई कदम नही उठाया गया.  इसलिये समाज में काफी आक्रोश है और राज्यभर के बंगभाषी आगामी 11 दिसंबर को राजभवन में धरना के लिए जुटेंगे. इस जिले से लगभग 600 लोग रांची जाएंगे.

उन्होंने बताया कि शहर व इसके आसपास रहनेवाले लोग पूर्वान्ह 8 बजे साकची आमबगान मैदान में जुटेंगे और वहां से एकसाथ रांची मोरहाबादी मैदान के लिए रवाना होंगे. अन्य ज़िले के लोग भी मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा होकर पूर्वान्ह लगभग 11 बजे राजभवन के लिए पैदल मार्च शुरू करेंगे. इसके बाद राजभवन में विरोध जताते हुए संबंधित अधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित लिखित मांग पत्र सौपेंगे. समिति के पदाधिकारियों ने अन्य बंग भाषियों से भी इस मुद्दे पर समर्थन देने व महाधरना में शामिल होने का आग्रह किया है. आज के संवाददाता सम्मेलन में अचिंतम गुप्ता, अपर्णा गुहा के अलावा विश्वनाथ घोष, सामंतो कुमार, पार्थ सारथी सेन, देवाशीष नाहा, शुभम गोराई, राजेश राय भी मौजूद थे.

परसुडीह मिलन संघ से निकलेंगे ‘बंग बंधु’ के सदस्य

इस मौके पर अपर्णा गुहा ने बताया कि ‘बंग बंधु’ के सदस्य सुबह 7 बजे परसुडीह विवेकानंद क्लब में एकत्रित होंगे व साकची आमबगान मैदान के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि इसमें शामिल होनेवालों के लिए ड्रेस कोड तय किये गए हैं. महिलाएं एक तरह की साड़ी (सफेद-लाल) व पुरुष कुर्ता पैजामा में होंगे.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *