TNF News

पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्देश

Published

on

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने नगरीय निकाय एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था निर्बाध और सुचारू बनी रहे

जमशेदपुर: शहर समेत सुदूर इलाकों में पेयजल की समस्या नहीं हो इसे लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं । नगरीय निकाय एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होने स्पष्ट कहा कि सभी नगर निकाय एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के दोनों प्रमंडल टोल फ्री नंबर जारी करें जिसपर आमजन पेयजल संबंधी समस्याओं को दर्ज करा सकेंगे । अत्यधिक गर्मी को देखते हुए यह सुनिश्चित करें पेयजल व्यवस्था निर्बाध और सुचारू बनी रहे। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण हो।

यह भी पढ़ें : पत्रकार: तंगहाली और बदनसीबी की मार झेलता रहा पत्रकार का परिवार।

जिला स्तर पर होगी शिकायतों के निराकरण की मॉनिटरिंग, खराब पड़े चापाकल तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल संबंधी समस्याओं की समीक्षा के क्रम में कहा कि रूट चार्ट के साथ वाहन नं. और ड्राइवर का फोन नंबर की सूची उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध करायें। कितने टैंकर से पेयजलापूर्ति की जा रही, कितने घरों को पानी पहुंचाया जा रहा इसकी भी विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो। दूषित पेयजल का सप्लाई किसी भी हाल में नहीं हो। नलकूप/ बोरिंग/ मोटर्स की मरम्मत की समुचित व्यवस्था रखी जाए।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने ग्रामीण एवं निकाय क्षेत्रों में खराब पड़े हैंडपम्प को तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पेयजल संबंधी शिकायतों का प्रतिदिन समीक्षा किया जाए। जिला और ब्लॉक स्तर पर पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए रजिस्टर रखा जाए। इन रजिस्टरों में दर्ज एवं निराकृत की गई शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होने कहा कि जल स्रोत किसी भी कारण से अवरूद्ध नहीं होने चाहिए। यदि कहीं ऐसा है तो टीम वर्क से कार्य करते हुए तत्काल दुरूस्त कराया जाए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम श्री रंजीत लोहरा, जिला योजना पदाधिकारी श्री अरूण द्विवेदी, कार्यपालक अभियंता पेजयल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर/ आदित्यपुर, जेएनएसी एवं जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version