Connect with us

झारखंड

पेयजल मे गंदगी और कीड़े होने की शिकायत, मामला पहुंचा विधायक सरयू राय के पास।

Published

on

THE NEWS FRAME
फाइल फोटो : विधायक श्री सरयू राय

जमशेदपुर | झारखण्ड 

विगत तीन दिनों से टाटा लीज़ क्षेत्र की बस्तियों में आपूर्ति किये जाने वाले पेयजल मे गंदगी और कीड़े होने की शिकायतें पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के पास आ रही थी। हालाँकि वे दिनों से शहर से बाहर में पलामू थे। ऐसी शिकायत मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी ह्वाट्सएप के माध्यम से  टाटा स्टील युआईएसएल के प्रबंध निदेशक श्री रितुराज को दी। शिकायत करने वालों का मोबाईल नम्बर और उनकी सूचना का स्क्रीन शॉट भी उन्होंने उन्हें भेजा किन्तु अभीतक पेयजल की गुणवता में सुधार नहीं हुआ। 

कतिपय बस्तियों से मिलने वाली शिकायतों से विधायक सरयू राय ने आज भी उन्हें अवगत कराया और उनसे अनुरोध किया कि पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता क्यों ख़राबी हुई है इसकी जाँच करायें और ख़ामियों को जल्द दूर करायें। उन्होंने इस बारे में आश्वासन भी दिया है। 

जिन लोगों ने फोन से जानकारी दी 

पहली शिकायत 12 जुलाई को गोलमुरी के विजय नगर के रामजी सिंह, मो॰ +91 72098 44115 से और उसी दिन केबुल टाउन के श्री राधे, मो॰ 93042 68177 के माध्यम से शिकायत की गई। 

कल यानी 13 जुलाई को काशीडीह से विनय सहनी, मोबाईल नम्बर +91 8340-381846 से शिकायत भेजी। 

वहीँ आज 14 जुलाई को बजरंग नगर से शोभा राना, मोबाईल नं॰ 7091516331 ने शिकायत भेजी।  

इन सभी शिकायतों को स्क्रीन शॉट सहित श्री रितुराज को भेज दिया गया है ताकि स्थिति में सुधार हो और इसके कारणों का स्थायी निपटारा हो सके। 

पहले ऐसी शिकायत मोहरदा पेयजल परियोजना के उपभोक्ताओं से अक्सर मिलती थी।  इसमें पूर्ववर्ती जुस्को के अधिकारियों के माध्यम से काफ़ी हद तक सुधारने की कोशिश की गयी। परंतु आश्चर्य है कि यह शिकायतें अब जमशेदपुर टाटा लीज की बस्तियों से भी मिलने लगी हैं

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *