Connect with us

TNF News

ब्रेकिंग: पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ लगा नशीला कोल्डड्रिंक पिला कर बलात्कार करने का आरोप।

Published

on

नेता जगजीत सिंह सोनू

जमशेदपुर: पूर्व भाजपा नेता जगजीत सिंह सोनू द्वारा कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर, धोखाधड़ी कर एक महिला के साथ बलात्कार, लज्जा भंग कर, नग्न अवस्था में तस्वीर बना वायरल कर देने के खिलाफ महिला ने गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज की है।

अपने एक लाख रुपया मांगने के क्रम में महिला का हुआ बलात्कार 

महिला द्वारा गोलमुरी थाना अंतर्गत लिखित शिकायत के अनुसार महिला 184 बी ब्लॉक लाइन नंबर 2, टूइलाडूंगरी, थाना गोलमुरी, जमशेदपुर की निवासी है जो सिलाई-कढ़ाई का काम कर जिवीकोपार्जन करती है। इस क्रम में जगजीत सिंह सोनू अपने परिवार का कपड़ा सिलाई करवाने महिला के पास आता था। धीरे-धीरे दोनों में पारिवारिक घनिष्ठता हो गयी और घर आना-जाना होने लगा।

इसीबीच जगजीत सिंह ने महिला से कहा कि वह टाटा मोटर्स कंपनी के प्लांट-वन में अस्थाई कर्मचारी है और उसे कुछ रुपया की जरूरत है। जिसे वह जल्द वापस लौटा देगा। उसके बातों पर विश्वास कर महिला ने दो किस्त में जगजीत सिंह को कुल ₹100000 दिया। लेकिन तय समय पर जगजीत सिंह ने रुपया वापस नहीं किया।

भाजपा नेता के खिलाफ लगा नशीला कोल्डड्रिंक पिला कर बलात्कार करने का आरोप।

पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ लगा नशीला कोल्डड्रिंक पिला कर बलात्कार करने का आरोप।

यह भी पढ़ें : 250 लड़कियों को ब्लैकमेलिंग, 100+ के साथ बलात्कार और धर्म परिवर्तन की हकीकत को बयां करती स्टोरी है – अजमेर 92

होटल में बुला कर किया कांड

महिला ने बताया की जगजीत सिंह सोनू के पिता स्वर्गीय सोहन सिंह, मकान नंबर 149 न्यू लेआउट, सीतारामडेरा, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है। महिला द्वारा पैसा वापस मांगने पर उसने 18 मार्च 2024 को भुइयांडीह स्थित, बर्निंग घाट के समीप एक होटल में बुलाया और कहा की वहां आओ और अपना रुपया वापस ले लो। उसपर विश्वास कर महिला होटल पहुंची, तो जगजीत सिंह उसे होटल के अंदर लेकर गया और बोला कि हम तीन चेक दे रहे हैं तुम तीन बार में रुपया का भुगतान कर लेना।

उसके बाद बातचीत के क्रम में ही जगजीत सिंह ने कोल्ड ड्रिंक और नाश्ता वगैरह मंगा कर महिला को खाने पीने को कहा।
कोल्ड ड्रिंक पीने के साथ ही महिला का सर चक्कर खाने लगा जैसे वह अपने होश में न हो। इसका पूरा फायदा जगजीत सिँह ने उठाया और बेहोशी की हालत में जबरन महिला के साथ बलात्कार किया। बलात्कार करने के बाद वह महिला को होटल के कमरे में छोड़कर भाग गया। कुछ देर बाद जब महिला को होश आया तो अपने को नग्न अवस्था में पा कर डर गयी और घबराते हुए अपना कपड़ा पहन, घर वापस आई। वह यह समझ गयी की जगजीत सिंह सोनू ने उसके साथ क्या किया है।

यह भी पढ़ें : अब समीना की मनेगी ईद, फरिश्ता बनकर पहुंची- ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट।

अपराधी ने दी परिवार को जान से मारने की धमकी 

इस मामले की पूरी जानकारी महिला ने अपने पति को दी। महिला के पति ने जगजीत सिंह सोनू से इस घटना की जानकारी ली तो जगजीत सिंह सोनू ने महिला के पति को धमकाया और उसके साथ खींची गयी अश्लील तस्वीर को वायरल कर देने की बात कही। और कहा कि जहाँ जाना है जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जगजीत सिंह सोनू ने महिला की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मिडिया में वायरल कर दी।

जिसकारण महिला डिप्रेशन की शिकार हो गई, और इसका इलाज भी महिला ने करवाया। जगजीत सिंह सोनू ने महिला के पति और उसके परिवार को धमकी देकर बोलने लगा की अगर थाना पुलिस की तो तुम एवं तुम्हारे परिवार सहित दोनों बच्चों की हत्या करवा दूंगा।

सोशल मिडिया में वायरल कर दी – अश्लील तस्वीर 

जगजीत सिंह सोनू द्वारा महिला के मोबाईल नंबर पर बराबर फोन करके गाली गलौज किया जा रहा है जिससे तंग आकर महिला ने पुलिस जाना ही उचित समझा। महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताया की जब वह होटल जाकर पता कि तो उसका जाली आधार कार्ड भी होटल में जमा है। उसके आतंक एवं डर के कारण महिला ने लिखित शिकायत की। जिसमें धोखाधड़ी कर नशीले कोल्ड ड्रिंक पीलाकर बेहोशी हालत में जबरन बलात्कार, लज्जा भंग कर अश्लील तस्वीर वायरल करना, जाली आधार कार्ड बनाने एवं विरोध करने पर परिवार सहित हत्या करने की धमकी देने सम्बन्धी लिखित शिकायत दर्ज की है।

World's best IQ level developed system

World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *