Connect with us

झारखंड

पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय द्वारा झारखंड की इतिहास की पहली स्टेटे मुआयथाई चैंपियनशिप का किया गया उदघाटन।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

4 नवंबर को तुलड़ूँग्री कम्युनिटी सेंटर में पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय और अध्यक्ष अमित शर्मा द्वारा झारखंड की इतिहास की पहली स्टेटे मुआयथाई चैंपियनशिप का किया शुभारंभ। 

इस चैंपियनशिप का आयोजन 4-5  नवंबर 2023, को मुआय थाई एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के महासचिव गुरप्रीत सिंह अंगराज, अध्यक्ष अनिर्बन मंडल जी और तुलड़ूँग्री कम्युनिटी सेंटर के एरिया ऑफिसर बीपुल कुमार जी और उनकी टीम के नेतृत्व में किया गया। 

THE NEWS FRAME

जिसमें इस चैंपियनशिप को ऑफिशियली इंटरनेशनल जज रेफ़री और मुआय थाई इंडिया फेडरेशन के महासचिव दया चंद भोला जी के देख रेख में आयोजित किया गया। 

इस चैंपियनशिप में इंटरनेशनल कराटे मेडलिस्ट और मिडटाउन मार्शल आर्ट्स क्लब, दुबई की हेड कोच “अमरप्रीत कौर” जी , 3 बार मिस्टर इंडिया और 6 बार मिस्टर झारखंड रहने वाले ‘मिकाइल आमिर’और  तुईलाडूँग्री कम्युनिटी सेंटर की एसोसियेट ‘लक्ष्मी देवी’ जी भी वीआईपी गेस्ट और कलगिधर गुरद्वारा तुलड़ूँग्री इस्तरी सभा की अध्यक्ष चरणजीत कौर जी भी उपस्थिति रही और उन्होंने विजयी फ़ाइटर्स को मेडल और सर्टिफ़िकेट दे कर सम्मानित किया और हारने वालों को प्रोत्साहन दिया।

THE NEWS FRAME

इस चैंपियनशिप के आयोजन में टाटा स्टील फाउंडेशन , मिडटाउन मार्शल आर्ट्स क्लब दुबई एके एमएमए अकैडमी और लॉनचपैड जैसे ब्रांड्स के प्रयोजन से किया गया।

इस चैंपियनशिप में 12 ज़िलो के 75 से भी अधिक फ़ाइटर्स ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में तीन विभिन्न आयु वर्ग में बेस्ट 3 बेस्ट फ़ाइटर्स को चुना गया। 

आस्था प्रिया – परसुध्दि खसमहल दोजो से यूथ (12-15 वर्ग), कृश सिन्हा जूनियर (16-17 वर्ग)  रामगढ़ मुआय थाई एसोसिएशन से और जसविंदर सिंह सीनियर (18+ वर्ग) में एके एमएमए अकैडमी पूर्वी सिंहभूम से बेस्ट सीनियर मुआय थाई फाइटर ऑफ़ झारखंड 2023 घोषित किए गए ।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *