Connect with us

झारखंड

पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने पर्व-त्योहारों के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की समीक्षा बैठक

Published

on

THE NEWS FRAME

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में ईद, सरहुल, रामनवमी, चैत्र नवरात्र और चैती छठ – 2025 के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करें और पर्व-त्योहारों के दौरान होने वाले आयोजनों, जुलूसों एवं कार्यक्रमों के लिए लाइसेंसी और गैर-लाइसेंसी अखाड़ों तथा सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करें।

संवेदनशील स्थलों की निगरानी और सुरक्षा

  • संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहाँ विधि-व्यवस्था से संबंधित किसी भी समस्या का निपटारा किया जाएगा।
  • ईद पर मस्जिदों और ईदगाह में नमाज के समय, सरहुल जुलूस एवं मेले, रामनवमी जुलूस एवं आयोजनों की पूर्व जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए।
  • सरहुल और रामनवमी के जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा और यदि मार्ग में कोई अवरोध (बिल्डिंग मटेरियल आदि) हो, तो उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई होगी।
  • बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित रूट पर बिजली आपूर्ति को नियंत्रित किया जाए और वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

ड्रोन कैमरे से निगरानी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग

  • ड्रोन कैमरों के माध्यम से ऊँची इमारतों से जुलूस मार्गों की निगरानी की जाएगी।
  • सभी लाइसेंसी और गैर-लाइसेंसी अखाड़ों को निर्देश दिया गया कि उनके स्वयंसेवकों को फोटोयुक्त आईडी कार्ड के साथ नियुक्त किया जाए और उनका विवरण अनुमंडल या थाना को उपलब्ध कराया जाए।
  • सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों की 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी भड़काऊ या असामाजिक पोस्ट पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चिकित्सा सुविधा और फ्लैग मार्च के निर्देश

  • पर्व-त्योहारों के दौरान चिकित्सकों एवं एंबुलेंस की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
  • संवेदनशील मार्गों पर फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *