Connect with us

झारखंड

पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक के द्वारा नियमित रूप से पंचायत कार्यालय खोला जाय : विजय सामाड

Published

on

THE NEWS FRAME

चक्रधरपुर (जय कुमार): कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह 20 सुत्री सदस्य विजय सिंह सामाड के नेतृत्व में एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी चक्रधरपुर को दिया गया। श्री सामाड पत्र के माध्यम से कहना सभी पंचायतों के सेवकों को स्थाई रूप से समय सीमा पर पंचायत कार्यालय का संचालन करने और पंचायत अन्तर्गत आने आने ग्रामों का भी भ्रमण कर नये योजनाओं को स्वीकृत कराते हुए स्वीकृत योजनाओं का कार्य में तेजी लाने का काम करना चाहिए। लेकिन समय पर पंचायत कार्यालय खोलते हैं न ही गांव का योजनाओं को घूमकर निगरानी करते हैं।

गिने चुने कुछ व्यक्तियों को पंचायत स्तर में छोड़ के रखा और उसी व्यक्ति से रिपोर्ट लेकर अपना रिपोर्ट करते हैं। पंचायत के सेवकों ने प्रखंड मुख्यालय में ही रहते हैं जिसके चलते पंचायत स्तर से होने वाले काम के लिए भी ग्रामीणों को मजबूर हो कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ रहा है। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कराने को लेकर पंचायत कार्यालय से प्रमाण पत्र देना चाहिए क्योंकि हर पंचायत को पुरा कंप्यूटर सेट एवं प्रिंटर मशीन उपलब्ध है लेकिन इनके बावजूद भी प्रखंड मुख्यालय बुलाया जाता है और अवैध तरीके से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पैसा वसूली किया जा रहा है।

Read more : जमशेदपुर पूर्वी में भी जनसुविधा समिति, सुधीर सिंह बनाए गए संयोजक

महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा कार्य के लिए कार्यस्थल में मास्टर राॅल पहुंचना चाहिए रोजगार सेवकों को लेकिन यहां तो मेट ही प्रखंड कार्यालय आकर मास्टर राॅल ले जाते हैं और जमा करने के लिए भी उसी मेट को ही आना पड़ता है। काफी चिंतित का विषय है। श्री सामाड ने कहा सरकार का जन कल्याणकारी योजनाओं पर लापरवाही बरतने वाला पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवकों पर त्वरित कार्रवाई करने का कृपा करें। अन्यथा कांग्रेस प्रखंड कमिटी आम जनता के साथ आपके खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी आश्वासन देते हुए कहा कि जनसमस्याओं को जल्द ही निदान किया जाएगा। मौके पर प्रखंड महासचिव भोलेनाथ बोदरा, सुखलाल जारिका, जोगेन्द्र गागराई, मनोज कुमार बोदरा,बाबुराम बोदरा,गुसें जोंकों आदि उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *