Connect with us

झारखंड

नगर निगम प्रशासक से मिले प्रतिनिधिगण, जल समस्या पर मिले महत्वपूर्ण आश्वासन

Published

on

नगर निगम

जमशेदपुर : दिनांक 28 मई 2024 को दिए गए ज्ञापन के आधार पर पुनः प्रतिनिधिगण नगर निगम प्रशासक से मिलने गए। क्योंकि कल दिनांक 27 मई 2024 को कहा गया था कि आप के जल समस्या पर चर्चा VC meeting वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में आप लोगों की मुद्दा पर चर्चा की जाएगी चर्चा उपरांत दोपहर 12:00 बजे का समय दिया गया था|

नगर निगम

जिसमें नगर निगम प्रशासन का महत्वपूर्ण आश्वासन मिला जो निम्लिखित है:

1. सप्लाई वाटर के विषय में जिंदल के द्वारा चर्चा कर टीम गठित कर सर्वे की जाएगी।
2. लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट डिक्लेअर होते ही मिनी वाटर सप्लाई योजना के तहत उचित स्थान का चयन कर HYDT बोरिंग कर घर-घर कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
3. तत्काल टैंकर द्वारा पूर्व की भांति पानी कम समय अंतराल में दी जाती रहेगी।
4. रोड नंबर 15 और 16 के HYDT कनेक्शन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। ताकि पानी सबको मिल सके।

यह भी पढ़े :DoT यानी दूरसंचार विभाग की स्पैम के खिलाप महत्वपूर्ण कार्रवाई।

वार्ता में उप प्रशासक माननीय शंभू सर के अलावा सिटी मैनेजर हिमांशु जी सहायक अभियंता रितेश जी उपस्थित थे और उन्होंने कहा कि डबल्यू टी पी कार्य प्रणाली में विलंब हो रही है जिस कारण से जिंदल ने असमर्थता जाहिर की है जिसे काफी गंभीरता से नगर निगम के द्वारा लिया जा रहा है और आवेदन पर गंभीरता से निर्णय लेते हुए युद्ध स्तर पर कार्य को गति प्रदान किया जा रहा है।
प्रतिनिधि थे विष्णु देव गिरी, राकेश रंजन चौधरी, दीपक राय, मनोज पंडित और श्री रविंद्र शर्मा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *