Jamshedpur : सोमवार 14 मार्च 2022
भारतीय जनता युवा मोर्चा उलीडीह मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार और मंडल के सभी कार्यकर्ता शहर के जाने माने थियेटर आइलेक्स (Eylex) में फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” (the kashmir files) देखने आए थे। जहां पर उन्होंने पाया कि इस फिल्म का एक भी पोस्टर – बैनर थियेटर के बाहर नही लगा हुआ है।
बता दें कि कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार और नृशंस हत्याकांड को जीवंत करती फिल्म है – ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) यह फिल्म जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के एनएच 33 में स्थित थियेटर आइलेक्स (Eylex) में लगा है जिसे देखने 13 मार्च को संध्या 5 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा उलीडीह मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार अपने सभी युवा कार्यकर्ता के साथ आये हुए थे। जहां पर उन्होंने पाया कि इस फिल्म का एक भी पोस्टर – बैनर थियेटर के बाहर नही लगा हुआ है और अंदर की तरफ जो एक पोस्टर लगा हुआ भी था उसे थियेटर का एक कर्मी हटाने में लगा हुआ था।
इससे तो यह जाहिर होता है कि एक पंथ अत्याचार करता रहे और दूसरा पंथ उस अत्याचार को सहते भी रहे और दुनियाँ से छुपाते भी रहे।
आपको बता दें जब राहुल कुमार ने उस कर्मी से बैनर – पोस्टर नही लगा होने का कारण पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस सम्बंध में राहुल कुमार ने बताया कि यह गुपचुप तरीक़े से सच्चाई छुपाने का काम किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज इसका विरोध किया जाएगा और फ़िल्म का बैनर – पोस्टर थियेटर में भाजमो उलीडीह युवा मंडल के द्वारा लगाया जाएगा।
आखिर वह कौन सा डर है जिसे भारत की आम जनता आज भी डर रही है? भारत का सिनेमाघर एक सच्चाई को दिखाने से हिचकिचा रहा है?
इस डर को दूर करते हुए भारत के युवा अब एक जुट हो रहे हैं। क्योंकि बदलाव युवाओं के कंधे पर है। फिल्म देखने युवा कार्यकर्ताओं में विवेक सिंह, पंकज शर्मा, आकाश, जयंत, कृष्णा और अन्य सभी युवा साथी थे।