Connect with us

स्पोर्ट्स

दूरदर्शन टी20 विश्व कप मैचों का प्रसारण करेगा

Published

on

दूरदर्शन टी20 विश्व कप मैचों का प्रसारण करेगा

सचिव श्री संजय जाजू और प्रसार भारती के चेयरमैन श्री नवनीत कुमार सहगल ने टी20 विश्व कप के लिए विशेष गाना और प्रोमो लॉन्च किया

दूरदर्शन पेरिस ओलंपिक खेल 2024 और विंबलडन 2024 सहित प्रमुख वैश्विक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का प्रसारण करेगा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय, नई दिल्ली: प्रसार भारती ने आज घोषणा की है कि वह वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप का प्रसारण 2 जून से डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर करेगा। इस अवसर पर प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी ने कहा कि दूरदर्शन टी-20 विश्व कप के उच्च स्तरीय कवरेज के बाद कई प्रमुख वैश्विक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का प्रसारण करेगा। इनमें पेरिस ओलंपिक खेल 2024, पेरिस पैरालंपिक खेल 2024, भारत बनाम जिम्बाब्वे और भारत बनाम श्रीलंका के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला, फ्रेंच ओपन 2024 और विंबलडन 2024 के महिला और पुरुष फाइनल शामिल हैं।

मीडिया बातचीत के दौरान, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू ने प्रसार भारती के चेयरमैन श्री नवनीत कुमार सहगल, प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी और दूरदर्शन की महानिदेशक सुश्री कंचन प्रसाद के साथ मिलकर टी-20 विश्व कप के लिए श्री सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया विशेष गीत ‘जज्बा’ लॉन्च किया। इस मौके पर प्रसिद्ध स्टोरी टेलर श्री नीलेश मिश्रा की आवाज में कहे गए भव्य टी-20 इवेंट का प्रोमो भी लॉन्च किया गया।

दूरदर्शन ने एनबीए और पीजीटीए जैसी अग्रणी वैश्विक खेल संस्थाओं के साथ समझौता किया है ताकि डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर उनके मैच प्रसारित किए जा सकें। प्रसार भारती विभिन्न खेल लीग और स्पर्धाओं को दिखाने के लिए कई खेल संस्थाओं और एजेंसियों के साथ बातचीत के अग्रिम चरणों में है।

श्री गौरव द्विवेदी ने आगामी मंगलवार को होने वाली मतगणना प्रक्रिया के लिए दूरदर्शन और आकाशवाणी द्वारा किए गए व्यापक प्रबंधों के बारे में भी जानकारी दी।

पिछले वर्ष के दौरान, डीडी स्पोर्ट्स ने कई प्रमुख खेल आयोजनों का प्रसारण किया, जिनमें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया पैरा गेम्स और खेलो इंडिया विंटर गेम्स शामिल थे। दूरदर्शन ने इन आयोजनों की फीड देश के प्रमुख निजी चैनलों जैसे स्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा और सोनी नेटवर्क के साथ साझा की थी।

दूरदर्शन ने चीन में हांग्जो एशियाई खेलों के क्रिकेट मैचों का विश्व फीड भी तैयार किया, जिसका प्रसारण एशिया के कई देशों में किया गया। अगस्त 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए दूरदर्शन ने अंग्रेजी, हिंदी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण किया था।

प्रसार भारती ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप से शुरुआत करते हुए, दूरदर्शन नेटवर्क अपने डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर खेल प्रसारण के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा।

डीडी स्पोर्ट्स देखिए
टाटा स्काई चैनल संख्या 453 सन डायरेक्ट चैनल संख्या 510 हैथवे चैनल संख्या 189

 

डेन चैनल संख्या 425
एयरटेल डिजिटिल टीवी चैनल संख्या 298 डी2एच चैनल संख्या 435 फ्री डिश चैनल संख्या 79 डिश टीवी चैनल संख्या 435

 

 

सोशल मीडिया पर डीडी स्पोर्ट्स को फॉलो कीजिए
ट्विटर- @ddsportschannel फेसबुक- Doordarshansports इंस्टाग्राम- doordarshansports

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *