Connect with us

धार्मिक

झारखंड सरकार की पहल: जिले के 70 ईसाई धर्मावलंबियों को तीर्थयात्रा पर भेजा जाएगा गोवा

Published

on

झारखंड सरकार की पहल: जिले के 70 ईसाई धर्मावलंबियों को तीर्थयात्रा पर भेजा जाएगा गोवा

तीर्थयात्रा: जून माह के अंतिम सप्ताह में जे.टी.डी.सी.एल करायेगी यात्रा, जिला खेल कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय में जमा करें आवेदन

जमशेदपुर: झारखंड सरकार राज्य में निवासरत ईसाई धर्मावलंबियों को तीर्थयात्रा करायेगी, इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जे.टी.डी.सी.एल) के माध्यम से पूर्वी सिंहभूम जिले से 70 ईसाई धर्मावलम्बियों को गोवा तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। यह यात्रा जून माह के अंतिम सप्ताह में होगी।

इस तीर्थयात्रा में जाने के लिए पात्रता क्या है जानें –

इस तीर्थ यात्रा के लिए पात्रता के लिए तीर्थयात्री की उम्र 60 वर्ष से अधिक और झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। तीर्थयात्री बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आना चाहिए (कर दाता नहीं होना चाहिए)। साथ ही तीर्थयात्री द्वारा पहले से इस प्रकार का तीर्थ दर्शन योजना का लाभ नहीं लिया गया हो ।

यह भी पढ़ें : बिष्टुपुर रीगल मैदान में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के आह्वाहन पर हुआ ब्राह्मण महाजुटान।

बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने के लिए दो प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन को भरकर 2 फोटो के साथ मूल चिकित्सा प्रमाण-पत्र Fit for Travel Certificate लगा कर निकटतम प्रखंड कार्यालय एवं जिला खेल कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में निर्धारित समयसीमा दिनांक 20 जून 2024 से पहले जमा करेंगे।

तीर्थ यात्रियों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा किया जाएगा। तीर्थ यात्रियों का चयन पहले आने वालों को प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा, यदि तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित संख्या से अधिक बढ़ जाती है तो इससे अतिरिक्त एक प्रतीक्षा सूची (निर्धारित संख्या का 10%) भी तैयार की जाएगी।

अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर से संपर्क करें अथवा jamshedpur.nic.in वेबसाइट विजिट करें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *