संजय सोरेन का शव मिलने के बाद परिजनों ने किया हंगामा |
Jamshedpur : शुक्रवार 30 दिसम्बर, 2022
मानगो, आजादनगर थानान्तर्गत लापता छात्र संजय सोरेन का शव तीन महीनों के उपरांत आखिरकार मिल ही गया। शव मिलने के बाद परिजनों ने आजादनगर थाने पर जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है की पुलिस की लापरवाही के कारण ही संजय आज उनके बीच नहीं हैं, यदि पुलिस ने तत्परता दिखाई होती और इसकी गहन जाँच करती तो शायद आज संजय इनके बीच होता।
बता दें कि मानगो आजादनगर थानांतर्गत बावनगोड़ा से लापता छात्र संजय सोरेन का शव गुरुवार को बड़ाबांकी से बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि आजादनगर थाना पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है, वरना संजय आज जिंदा होता। संजय सोरेन की स्कूटी 19 दिसंबर को ही मिल गई थी। गुरुवार की सुबह संजय की लाश मिलने के बाद उसके परिजनों ने बवाल शुरू कर दिया। परिजन छात्र संजय सोरेन के शव के साथ आजादनगर थाने का घेराव किये। उनकी मांग थी कि पुलिस उसके हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करे तभी वे घेराव खत्म करेंगे। उधर उनके घेराव के कारण ओल्ड पुरुलिया रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए क्यूआरटी को बुला लिया था।
गुस्साये परिजनों ने किया थाना का घेराव |
वहीँ मृतक के भाई जयराम सोरेन का कहना है पुलिस उलटे उन्हीं से पूछताछ कर रही है। गुस्साये परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना का घेराव कर दिया था। पुलिस हत्यारों का पता लगाकर 24 घंटे के अंदर उन्हें गिरफ्तार करे तभी घेराव खत्म होगा। घेराव के कारण ओल्ड पुरुलिया रोड पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिटी एसपी के विजय शंकर तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला। मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वे हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास करेंगे एवं पुलिसकर्मियों पर लगे लापरवाही के आरोप की भी जांच होगी। तब जाकर परिवार वाले शांत हुए और जाम हटाया।
16 फरवरी से लापता ज़ीशान का अबतक कोई सुराग नहीं खोज पाई आज़ादनगर पुलिस।
सिटी एसपी के विजय शंकर से मुलाकात करते ज़ीशान के परिजन |