Connect with us

क्राइम

डॉक्टर की भेष में आतंकवादी निकला पुणे का अदनान अली। करता था ISIS के लिए काम।

Published

on


THE NEWS FRAME

Pune । Maharashtra

आतंकवादी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट ईराक और सीरिया) का जाल देशभर में फैला हुआ है, आज उसका जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र के पुणे में पकड़ाया व्यक्ति निकला जो डॉक्टर की भेष में आतंकवादी है।

बता दें कि पुणे में एक ऐसे ही स्लीपर सेल का भंडाफोड़ हुआ है, जहां एक नामी इंसान डॉक्टर बनकर ISIS आतंकी संगठन के लिए काम करता है। उस बहरूपिया डॉक्टर का नाम अदनान अली है जो भारत को बर्बाद करने के लिए भयंकर साजिश रच रहा था। बता दें कि वह भारत में ISIS का स्लीपर सेल तैयार कर रहा था। डॉक्टर अदनान खासकर मुस्लिम युवाओं को गुमराह कर, उनका माइंड वॉश कर रहा था। 

हालांकि आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency -NIA) की टीम ने उस बहरूपिया डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके रिश्ते पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ भी जुड़े हैं। वह इस्लामिक स्टेट ईराक और सीरिया (ISIS) के आकाओं से मिलकर देश में बहुत बड़े धमाके की फ़िराक में था। इसके पकड़े जाने से न सिर्फ खतरा टला है बल्कि कई नौजवान युवक आतंक की राह पर जाने से भी बच गए हैं। हालाँकि अभी बहुत से राज उगलने बाकि हैं। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *