Connect with us

धार्मिक

डिजिटल हुआ मंदिर। खत्म हुआ भक्त और भगवान के बीच का फासला।

Published

on

Jamshedpur : 22 जुलाई, 2021

कोरोना महामारी की त्रासदी ने जहां एक ओर सबकुछ स्थिर कर दिया है वहीं भक्त और भगवान के बीच में भी दूरियां बना दी है। लेकिन ईश्वर के प्रति लोगों का प्रेम एवं सच्ची भक्ति और आधुनिक विज्ञान ने इस कमी को भी दूर करते हुए भक्त और भगवान के बीच की दूरी को खत्म कर दिया है। हम बात कर रहे हैं डिजिटल पूजा की। 

THE NEWS FRAME

मानगो के बैकुंठ नगर में अब हो रहा है डिजिटल आरती और डिजिटल साईं पूजा। बता दें कि कोविड – 19 महामारी और सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मानगो के बैकुंठ नगर में चल रहे साईं महोत्सव को पिछ्ले अप्रैल माह से बंद कर दिया गया था। 

लॉक डाउन के खत्म होने और नई दिशा निर्देशों के अनुसार मंदिर अभी फिर से भक्तों के लिए खोला जा रहा है। जिसमें निश्चित समय और कम भीड़ के मद्देनजर पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जाता है।

साई सेवाश्रम मन्दिर समिति मानगो के अध्यक्ष सह साई मानव सेवा ट्रस्ट झारखंड के सचिव श्री रवि शंकर केपी ने बताया कि – “बाबा के आशीर्वाद से आज फिर से साईं भक्तों के विशेष आग्रह पर बाबा की पुजा और महा आरती का कार्यक्रम साईं मंदिर में किया जाता है। 

यह सभी कार्यक्रम डिजिटल रूप में किया जाता है। भक्त गण अपने निवास स्थान से ही जूम ऐप के द्वारा महा आरती में शामिल होते हैं और बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। बाबा सबपर कृपा बरसायें। जय साईं बाबा की।”

उन्होंने बताया कि पिछ्ले सप्ताह कोलकाता की साई भक्त सुमी तथा टिनप्लेट निवासी संतोष सिंह ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया था। इस सप्ताह एग्रिको निवासी दीपक नायर, भुयांडीह निवासी संध्या दास के नाम से पूजन का कार्यक्रम किया गया है। 

पढ़ें खास खबर– 

कातिल बाप : मां के सामने पिता ने रेत दी अपनी ही गर्भवती बेटी का गला। जाने क्या है पूरा मामला, कैसे एक बाप बना निर्दयी?

ब्रेकिंग न्यूज़ : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान।

गूगल क्रोम ब्राउज़र क्यों है बेहतर आइये उसके अन्य संस्करण को जाने बस एक क्लिक में।

अपने कवर पेज पर जगह दी है तीन जर्मन ओलंपिक सुंदरियों को। वर्ल्ड फेमस मैगजीन और नग्नता का अहसास दिलाता : PLAY BOY

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *