Connect with us

झारखंड

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई 500 MT गोदाम के लिए लैम्पसों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में 500 MT गोदाम के लिए लैम्पसों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आहूत की गई। उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती आशा टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी श्री विवेक बिरूआ, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियां बैठक में शामिल हुए।

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 500 MT गोदाम निर्माण हेतु जिला को लैम्पसों का लक्ष्य प्राप्त था। जिसके आलोक में निदेशालय को 7 लैम्पसों में 500 MT गोदाम निर्माण हेतु प्रस्ताव समर्पित की गई हैं, शेष एक (1) लैम्पस में गोदाम निर्माण हेतु भूमि विवरणी समर्पित की जानी है, एवं पूर्व में समर्पित दो (2) लैम्पस (1) केरुकोचा लैम्पस, प्रखण्ड-चाकुलिया, (2) पोटका लैम्पस, प्रखण्ड-पोटका में भूमि विवाद की स्थिति उत्पन्न है। उक्त के आलोक में केरुकोचा लैम्पस में 500 MT गोदाग निर्माण हेतु अन्य जगह पर अंचलाधिकारी द्वारा भूमि उपलब्ध करा दी गई हैं। साथ ही अंचलाधिकारी, जमशेदपुर द्वारा दक्षिणी हलुदबनी लैम्पस में 500 MT गोदान निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करा दी गई है।

Read More : एसडीएम, धालभूम ने मनरेगा के बीपीओ, लेखा सहायक पद के लिए आयोजित परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण, कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के दिए निर्देश

बैठक में सर्वसम्मति से चयन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के निमित 500 MT गोदाम निर्माण हेतु पोटका लैम्पस के बदले दक्षिणी हलुदबनी लैम्पस लि० प्रखण्ड गोलमुरी-सह-जुगसलाई का चयन एवं केरुकोचा लैम्पस का नया भूमि विवरणी एवं शेष एक (1) लैम्पस के निमित जयपुरा लैम्पस, प्रखण्ड-बहरागोडा में 500 MT गोदाम निर्माण हेतु प्रस्ताव निदेशालय को समर्पित की जा सकती है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *