सोशल न्यूज़

जरूरतमंदों के लिए ऑक्सिजन बने मुकुन्द झा।

Published

on

कुछ लोगों में समाज सेवा का ऐसा जुनून चढ़ता है की वे खुद को दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए खुद को समर्पित कर देते हैं। हम बात कर रहे हैं झारखंड के एक ऐसे ही युवा की, जो सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए यूथ आइकॉन बन चुका है। 

आपको बता दें कि हाल ही में कोरोना महामारी के दौरान कोरोना के मरीज जब अचानक से बढ़ने लगे थे। न हॉस्पिटल में जगह मिल रही थी, न ही सांस लेने के लिए ऑक्सीजन। अगर किसी तरह एक ऑक्सीजन सिलेंडर मिल भी जाता था तो कई मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए अलग ऑक्सीजन रेगुलेटर की होने लगी थी कमी। 

शहर में अचानक से आई इस कमी को दूर करने के लिए व्यापारियों ने मौके का फायदा उठाया, ऑक्सीजन रेगुलेटर की कीमत बढ़ा दी। और यह समय ऐसा था कि लोगों को किसी तरह अपनों को बस बचाना था।

और ऐसे समय में मुकुन्द झा लोगों के लिए आशा की किरण बन कर सामने आए। सीए की तैयारी करते हुए जमशेदपुर, साकची के रहने वाले मुकुंद झा, स्किल सेंटर में कैंटीन का व्यवसाय भी चलाते हैं। 

इन समस्याओं को जब उन्होंने दैनिक जीवन में मीडिया, न्यूज आदि के माध्यम से देखा तो उनकी अन्तरात्मा ने उन्हें आवाज दी। जैसे आत्मा कह रही हो – “अब किसका इंतजार है तुझे, एक कदम अब बढ़ चलो।” 

फिर क्या था अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर ऑक्सीजन रेगुलेटर, बल्क में उठाया और केवल खरीद मूल्य पर देना आरम्भ किया। इतना ही नहीं आवश्यक लोगों को ऑक्सिजन सिलेंडर सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाया। लॉक डाउन के समय जरूरतमंद लोगों को सूखा खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराया।

इस कार्य में उनका सहयोग देने के लिए उनके माता पिता सबसे पहले उनका साथ दिया। वहीं उनके मित्र अखिल सिंह ने भी इनका पूरा साथ दिया।

इनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। इसलिए अब कई युवा इन्हें अपना यूथ आइकन बना रहे हैं। युवा अब लोगों के लिए आदर्श बन रहे हैं हमारे समाज के लिए इससे बढ़कर और क्या हो सकता है। इन युवाओं को The News Frame दिल से सलाम करता है और इनके उज्जवल भविष्य के लिए  इन्हें बधाई देता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version