Connect with us

सोशल न्यूज़

जयप्रकाश स्कूल ट्रस्ट के लोगों ने लगाया फलदार और छायादार वृक्ष का पौधा।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : 18 जुलाई, 2021 को सुबह-सुबह पर्यावरण और जीवन की रक्षा करने हेतु जयप्रकाश स्कूल ट्रस्ट के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम, घरौंदा जयप्रकाश नगर और शांति नगर में किया गया। कुल 15 प्रकार के पौधों को रोपा गया जिसमें कई फलदार तथा पीपल का पौधा लगाए गए। 

आज के इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव अर्जुन शर्मा, अवनीश कुमार, संजय कुमार, आरती, गुलाब जी, राखी और मदन ने पौधा रोपण में साथ दिया। 

इस अवसर पर जयप्रकाश स्कूल ट्रस्ट के सचिव अर्जुन शर्मा ने कहा कि “वृक्ष और हरियाली धरती की शान है और धरती पर जीवन बनाये रखने के लिए नितांत आवश्यक तत्व है। इसलिए हर मानव जाति को अपने जीवन काल के दौरान अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, साथ ही इनकी रक्षा जीवन पर्यंत करनी चाहिए।”

THE NEWS FRAME

यह तो हम सभी जानते हैं कि वृक्षों से हमें कीमती लकड़ियां, पत्ते, फल-फूल, दवाई और सबसे बढ़कर प्राणवायु मिलती है। जरूरत पड़ने पर हम इसकी कटाई भी करते हैं। वृक्ष अपना सबकुछ हमें देते हैं । बदले में हम उन्हें क्या देते हैं? अपनी सुविधाओं को पूरा करने के लिए उनको काट देते हैं। इसलिए हमें चाहिए कि एक वृक्ष के काटे जाने पर कम से कम 2 वृक्ष का पौधा अवश्य लगाएं साथ ही उसके बड़े होने तक उसकी सेवा भी करें। ताकि वह बड़ा होकर फिर से हमें जीवन दान दे सके। इसलिए अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम का एक पेड़ अवश्य लगाएं।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

दुनियाँ की सभी चीजों को जानने और पहचानने में आपकी मदद करता है – Google लेंस। जानें इसके इस्तेमाल से कैसे आप भी दोस्तों के बीच बन जाओगे समझदार।

पानी की चोरी और हो रहा दुरुपयोग। किसी को 10 मिनट पानी तो किसी को 24 घंटे की वीआईपी सुविधा। कौन खेल रहा यह खेल?

टाटानगर रेलवे स्टेशन में हुआ बवाल।

साल 2022 की सबसे हिट फिल्म बन सकती है – वाडी वासल (VaadiVaasal), किया इसका फर्स्ट लुक रिलीज, तेजी से हो रहा वायरल।


Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *