Connect with us

झारखंड

जमशेदपुर में बढ़ते नशे के कारोबार, बालू माफियाओं और बढ़ते अपराधों पर कार्रवाई की मांग : भाजपा

Published

on

THE NEWS FRAME

पूर्वी विधानसभा के भाजपा नेताओं ने जमशेदपुर में बढ़ते नशे के कारोबार, बालू माफियाओं और बढ़ते अपराधों पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन को घेरा, वरीय पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, 10 दिनों में समाधान नहीं तो होगा थानों का घेराव।

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जमशेदपुर में बढ़ते अवैध गतिविधियों और कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा किया है। पार्टी ने विभिन्न गंभीर समस्याओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर 10 दिनों के भीतर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो जनता को साथ लेकर थानों का घेराव किया जाएगा। इस बाबत शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के भाजपा नेताओं ने वरीय पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में व्याप्त जनहित के विभिन्न समस्याओं के तत्काल समाधान करने की मांग की।

ज्ञापन में भाजपा ने कहा कि जमशेदपुर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में नशे का अवैध कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। युवाओं पर इसका दुष्प्रभाव साफ नजर आ रहा है। सिदगोड़ा और बिरसानगर थाना क्षेत्र बालू माफियाओं का गढ़ बन चुके हैं, जहां अवैध बालू उठाव से पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। वहीं, बिरसानगर क्षेत्र में सरकारी जमीनों की खुलेआम बिक्री हो रही है, और प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है।

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में एनएसएस द्वारा ‘तपिश’ विंटर डोनेशन कैंप की शुरुआत

भाजपा ने चौक-चौराहों पर असामाजिक तत्वों की अड्डेबाजी और विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़ती छिनतई की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई। पार्टी ने कहा कि इन घटनाओं से महिलाओं और छात्राओं के बीच असुरक्षा का माहौल बन गया है। आम जनता भय और आतंक के साये में जीने को मजबूर है, जबकि प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। भाजपा ने कहा कि पहले भी विभिन्न थानों में ज्ञापन देकर इन समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जो यह दर्शाता है कि जिला प्रशासन जनता के हितों को लेकर पूरी तरह उदासीन हो गयी है।

वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर के महामंत्री संजीव सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 10 दिनों के भीतर जनहित से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो भाजपा जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।

इस दौरान मिथिलेश सिंह यादव, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, पप्पू सिंह, खेमलाल चौधरी, पवन अग्रवाल, बिनोद सिंह, अमित सिंह, सागर राय, युवराज सिंह, बबलू गोप, विकास शर्मा, सूरज सिंह, अप्पा राव, प्रोबिर चटर्जी राणा, संतोष ठाकुर, पप्पू मिश्रा, रूबी झा, बोलटू सरकार, अशोक सामंत, राजेश सिंह पप्पू, अमिश अग्रवाल समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *