नेशनल
जमशेदपुर के NH-33 का होगा कायाकल्प। पारडीह काली मंदिर से डिमना चौक तक बनेगी लंबी एलिवेटेड कॉरिडोर।
पारडीह से डिमना चौक तक बनने वाली एलिवेटेड कॉरिडोर लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। जिसकी लंबाई 5.5 किलोमीटर तक कि होगी।
Jamshedpur : बृहस्पतिवार 5 अगस्त, 2021
झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित वर्ल्ड फेमस जगह जमशेदपुर को किसी पहचान की आवश्यकता शायद नहीं है। वहीं इसके मानगो नगर से सट कर NH-33 गुजरती है, जो कि नेशनल हाइवे के साथ – साथ राज्य हाइवे भी है। यह राष्ट्रीय उच्च पथ दिल्ली से कोलकाता तक का सफर तय करवाने में मदद करता है।
इसी राष्ट्रीय उच्च पथ (National Highway) पर प्राचीन काली मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर बाद पारडीह चौक से होते हुए डिमना चौक तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है।NHAI के रांची रिजनल ऑफिस से इसके लिए एक निविदा निकली।गई है जिसमें फ्लाई ओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए सक्षम और पेशेवर कंपनियों से डीपीआार बनाने के लिए कोटेशन की मांग की है।
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अर्जुन सिंह कपूर ने इस विषय में जानकारी दी है कि जिस कंपनी का कोटेशन सभी मानदंडों को पूरा करेगा उसे ही डीपीआर बनाने का काम सौंपा जाएगा। और
डीपीआर दो महीने में पूरे करने होंगे। क्योंकि इस प्रक्रिया के बाद ही एलिवेडेट कॉरिडोर निर्माण में वास्तविक लागत और समय का मापदंड तय किया जा सकेगा।
फिलहाल अनुमानित 5.5 किलोमीटर के प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए कुल 600 करोड़ रुपए का बजट बताया गया है। ऐसा अनुमान है कि वर्ष के अंत तक इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकता है।
इस बारे में पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्युत वरण महतो ने बीते दिनों केन्द्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस विषय में चर्चा की थी जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी दिया था।
पढ़ें खास खबर–
मसाला सत्तू बटर पराठा एक बार खा कर तो देखिए। स्वाद के साथ-साथ सेहत भी।
e-RUPI डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री ने क्या कुछ खास कहा। जानें उनके शब्दों को।