Jamshedpur : सोमवार 6 सितंबर, 2021
जिला प्रशासन और उपायुक्त पुर्वी सिंहभूम के सहयोग से टीकाकरण के क्षेत्र में जमशेदपुर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में पहले नंबर पर आ गया है। लोगों को
अधिक से अधिक टीकाकरण का लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके तहत आज जमशेदपुर शहर के केनन स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक वॉक इन मोड में टीकाकरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। शहर के सभी जरूरतमंद नागरिक इस टीकाकरण अभियान में भाग लेते हुए कोविड-19 को कमजोर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
आज के इस मेगा कैंप में महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांग जनों के लिए अलग व्यवस्था की गई है, जिससे कि सरलता से इसका लाभ सभी ले सकें। यहां पेयजल एवं शौचालय की उचित व्यवस्था की गई है ताकि आपातकाल स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके और सुगमता पूर्वक टीकाकरण हो सके।
इस टीकाकरण का सबसे अधिक लाभ सुबह से शाम तक ऑफिस में रहने वालों को होगा, जिनके पास समय का अभाव रहता है। जमशेदपुर वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीन की उपलब्धता है।
बता दें कि वैक्सीनशन सेंटर में जाने से पहले मास्क लगा लें और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन अवश्य करें। साथ ही अपने आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी या कोई अन्य पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी साथ में अवश्य ले जायें और एक मोबाइल भी साथ रख लें। क्योंकि वैक्सीनेशन के लिए ये अति आवश्यक है। इसके बगैर टीकाकरण का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है।
हिन्द आईटीआई में मनाया गया भावनात्मक शिक्षक दिवस, शिक्षकों को किया गया सम्मानित