Connect with us

Election

चुनाव 2024: जिला अंतर्गत 800 से ज्यादा बूथों में आज बूथ अवेयरनेस ग्रूप (BAG) ने संचालित की विभिन्न गतिविधियां

Published

on

चुनाव 2024: जिला अंतर्गत 800 से ज्यादा बूथों में आज बूथ अवेयरनेस ग्रूप (BAG) ने संचालित की विभिन्न गतिविधियां

चुनाव का पर्व, देश का गर्व

उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार जमशेदपुर सदर प्रखंड के बागबेड़ा एवं अन्य स्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हुए शामिल

चुनाव 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से बूथ स्तर पर बूथ अवेयरनेस ग्रूप बनाया गया है जो विभिन्न गतिविधियां संचालित कर मतदाताओं के बीच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के लिए जागरूकता ला रही । जिला अंतर्गत 800 से ज्यादा बूथों पर BAG ने आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया ।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : घर बैठे मतदान करें: 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन घर से ही डाल सकेंगे वोट

जमशेदपुर सदर प्रखंड के बागबेड़ा एवं आसपास के बूथों में आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदिधिकारी श्री मनीष कुमार शामिल हुए। इस दौरान उन्होने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाया । साथ ही मोबाइल स्टीकर, वोटर आईडी के साथ सेल्फी आदि गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। वैसे मतदाता जिनका वोटर कार्ड नहीं बना है उन्हें 26 अप्रैल से पहले तक फॉर्म 6 भरकर जमा कराने की बात कही ताकि इस लोकसभा चुनाव में मतदान देने से कोई वंचित नहीं रहे।

बूथ अवेयरनेस ग्रूप द्वारा बूथ स्तर पर रंगोली, मेहंदी, कुकिंग प्रतियोगिता, प्रभात फेरी आदि निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है । BAG में शामिल जेएसएलपीएस की सखी दीदी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, शिक्षक तथा अन्य सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभाते हुए हर घर तक मताधिकार के प्रयोग का संदेश पहुंचा रहे।

बिना Fikarrr … वोट कर

Together let us Say, We will vote on 25th May

Election Stamp

बिना Fikarrr … वोट कर

अतिरिक्त जानकारी:

  • मतदान तिथि: 25 मई 2024
  • वेबसाइट: https://eci.gov.in/
  • हेल्पलाइन नंबर: 1950

मतदान के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड

मतदान कैसे करें:

  1. अपने मतदान केंद्र पर जाएं।
  2. अपनी पहचान दिखाएं।
  3. मतदान अधिकारी आपको मतपत्र देंगे।
  4. मतदान कक्ष में जाकर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट दें।
  5. मतदान पेटी में मतपत्र डालें।

मतदान क्यों महत्वपूर्ण है:

  • मतदान एक अधिकार और कर्तव्य है।
  • मतदान से आप देश के भविष्य का फैसला करते हैं।
  • मतदान से आप एक मजबूत और लोकतांत्रिक देश बनाने में योगदान देते हैं।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका! 1 अप्रैल से आवेदन शुरू

आइए, हम सब मिलकर 25 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।

यह प्रेस विज्ञप्ति जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जारी किया गया है। इसमें निम्नलिखित जानकारी दी गई है:

  • बूथ अवेयरनेस ग्रूप (BAG) द्वारा 31 मार्च को आयोजित गतिविधियों का विवरण।
  • उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा बागबेड़ा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का विवरण।
  • BAG द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का विवरण।
  • मतदाताओं से 25 मई को मतदान करने की अपील।

इस प्रेस विज्ञप्ति का उद्देश्य लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।

घर बैठे मतदान करें: 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन घर से ही डाल सकेंगे वोट

World's best IQ level developed system

World’s best IQ level developed system – Click here

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *